A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 17 नए मामले, 10 अगस्त तक जारी रहेंगी पाबंदियां

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 17 नए मामले, 10 अगस्त तक जारी रहेंगी पाबंदियां

मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए। राज्य में अभी तक कुल 7,91,862 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की मौत संक्रमण से नहीं हुई है।

MP sees 17 new COVID-19 cases; active tally now 132- India TV Hindi Image Source : PTI मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए।

भोपाल: मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए। राज्य में अभी तक कुल 7,91,862 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की मौत संक्रमण से नहीं हुई है। राज्य में अभी तक कोविड-19 से 10,513 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। फिलहाल केवल 132 लोगों का कोविड का इलाज चल रहा है। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमित हुए कुल 7,91,862 लोगों में से अभी तक कुल 7,81,217 मरीज स्वस्थ हो गये हैं। 

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को 7,33,137 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए गये। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 3,29,36,565 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुके हैं। प्रदेश में जुलाई में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया है। जुलाई में पांच दिन रोज 10 लाख से ज्यादा डोज लगे हैं। सर्वाधिक वैक्सीनेशन के मामले में प्रदेश देश में कई दिन पहले या दूसरे स्थान पर रहा है। 

अब तक सर्वाधिक वैक्सीनेशन का रिकार्ड भी मध्य प्रदेश के नाम है। 21 जून को प्रदेश में 17 लाख 44 हजार लोगों को वैक्सीन लगा था। ज्यादा वैक्सीन लगाने के चलते प्रदेश को भारत सरकार से 14 लाख अतिरिक्त डोज बोनस के तौर पर मिले हैं। अगस्त में प्रदेश में 193 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है।

वहीं, प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण तीसरी लहर की आशंका भी बनी हुई है। वहीं सीएम शिवराज सिंह ने लोगों को तीसरी लहर से निपटने की तैयारी भी करा रहे हैं। वहीं कोरोना पाबंदियों को 10 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।

ये भी पढ़ें