A
Hindi News महाराष्ट्र प्री-यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले सीएम योगी- ''कोई नहीं कह सकता हमने भेदभाव किया''

प्री-यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले सीएम योगी- ''कोई नहीं कह सकता हमने भेदभाव किया''

"हमने हर क्षेत्र में काम किया और बिना भेदभाव के, हर तबके को उसका लाभ दिया है। कोई नहीं कह सकता कि हमने भेदभाव किया।"

प्री-यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - India TV Hindi Image Source : ANI प्री-यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुंबई में प्री-यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनपर भेदभाव करने का कोई आरोप नहीं लगा सकता। उन्होंने राज्य के हर तबके के लिए काम किया है। उन्होंने कहा, ''ऐसा पहली बार हुआ कि कोई मुख्यमंत्री अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर से 2/3 के बहुमत के साथ सरकार बना रहा हो। हमने 1.5 लाख से अधिक भर्तियां की। भर्तियों की प्रक्रिया इतनी पारदर्शी थी कि किसी को उंगली उठाने का मौका नहीं मिला।''

हर तबके को लाभ दिया 

उन्होंने कहा, "हमने हर क्षेत्र में काम किया और बिना भेदभाव के, हर तबके को उसका लाभ दिया है। कोई नहीं कह सकता कि हमने भेदभाव किया।"

आज़मगढ़ से अब लोग नहीं डरते

उन्होंने कहा, ''मैं सोचता था कि आज़मगढ़ में हवाई अड्डा बनेगा? आज़मगढ़ के नाम से लोग डरते थे, उनको मुंबई, धर्मशाला में कहीं कमरा नहीं मिलता था। आज वहां हवाई अड्डा, विश्विद्यालय बन रहा है। हम 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे दे रहे हैं और जेवर में एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बना रहे हैं।''