A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र के पालघर में दो बसों की आपस में हुई भीषण टक्कर, हादसे में 20 यात्री घायल

महाराष्ट्र के पालघर में दो बसों की आपस में हुई भीषण टक्कर, हादसे में 20 यात्री घायल

महाराष्ट्र में पालघर जिले के जवाहर-सिलवासा रोड पर आज राज्य परिवहन की 2 बसें आपस में टकरा गईं। पालघर पुलिस के अनुसार इस घटना में लगभग 20 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महाराष्ट्र के पालघर में दो बसों की आपस में हुई भीषण टक्कर- India TV Hindi Image Source : ANI महाराष्ट्र के पालघर में दो बसों की आपस में हुई भीषण टक्कर

महाराष्ट्र में पालघर जिले के जवाहर-सिलवासा रोड पर आज राज्य परिवहन की 2 बसें आपस में टकरा गईं। पालघर पुलिस के अनुसार इस घटना में लगभग 20 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

नासिक में हुए सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी

बता दें, महाराष्ट्र में बीते दिनों सड़क हादसे की कई घटनाएं सामने आई हैं। इससे पहले नासिक में भीषण हादसा देखने को मिला था। हादसे के बाद बस में आग लगने से करीब 12 लोगों की मौत हो गई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में एक महिला और एक बच्ची समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई बस यात्री घायल भी हुए थे। 

हादसे के बाद बस में लग गई थी आग

नासिक के संरक्षक मंत्री ने दादा भुसे ने एजेंसी को बताया था कि सीएम ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की । बताया गया है कि बस पहले हादसे का शिकार हुई, फिर तुरंत बाद आग लग गई, जिसमें कई यात्री फंस गए। घायलों को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल पहुंचाया गया।