A
Hindi News महाराष्ट्र INDIA TV-CNX Opinion Poll: महाराष्ट्र में BJP को फायदा, लेकिन NDA को लगेगा झटका; जानें कैसे

INDIA TV-CNX Opinion Poll: महाराष्ट्र में BJP को फायदा, लेकिन NDA को लगेगा झटका; जानें कैसे

महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में इन सीटों पर महाराष्ट्र की आम जनता का क्या मूड है ये जानने के लिए India TV-CNX ने ओपिनियन पोल कराया है। देखें महाराष्ट्र की जनता के मन में क्या है...

ओपिनियन पोल के आंकड़े।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV ओपिनियन पोल के आंकड़े।

मुंबई: महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से बीजेपी इस बार आधी से ज्यादा सीटों पर अपना परचम लहरा सकती है। इंडिया टीवी-CNX के ओपिनियन पोल के मुताबिक, सूबे की 48 में से 29 लोकसभा सीटों पर बीजेपी अकेले अपना परचम लहरा सकती है। वहीं, इसके सहयोगी दलों में शिवसेना को 7 और अजीत पवार के नेतृत्व वाली NCP को 2 सीटें हासिल हो सकती हैं। विपक्ष की बात करें तो शिवसेना (UBT) 6, NCP (शरदचंद्र पवार) 2 और कांग्रेस एक सीट पर जीत दर्ज कर सकती है। वहीं, एक सीट अन्य के खाते में जा सकती है।

48 में से 39 सीटें जीत सकता है NDA

इंडिया टीवी-CNX के ओपिनियन पोल के मुताबिक, सूबे की 48 लोकसभा सीटों में से 39 सीटों पर NDA और बाकी की 9 सीटों पर I.N.D.I.A. का कब्जा हो सकता है। बता दें कि पिछले चुनावों में बीजेपी ने 23 सीटें जीती थीं लेकिन तब एक रही शिवसेना ने भी 18 सीटों पर कब्जा जमाया था। इस तरह देखा जाए तो भले ही पार्टी के तौर पर बीजेपी को बड़ा फायदा हो रहा है, एक गठबंधन के रूप में NDA को इस बार नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि यह नुकसान सिर्फ 2 सीटों का ही हो सकता है।

सुप्रिया सुले को लग सकता है बड़ा झटका

ओपिनियन पोल के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर से, पीयूष गोयल मुंबई नॉर्थ से, पंकजा मुंडे बीड से और नवनीत राणा अमरावती से जीत हासिल कर सकती हैं। वहीं, बारामती में शरद पवार के नेतृत्व वाली NCP को बड़ा झटका लग सकता है और पार्टी सुप्रीमो की बेटी सुप्रिया सुले चुनाव हार सकती हैं। इंडिया टीवी-CNX के ओपिनियन पोल के मुताबिक, बारामती की सीट पर अजित पवार की पत्नी और सुप्रिया सुले की भाभी सुनेत्रा पवार चुनाव जीत सकती हैं। वहीं, सोलापुर से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील शिंदे की बेटी प्रणीति के भी चुनाव हारने का अनुमान जताया गया है।

यह भी पढ़ें- 

INDIA TV-CNX Opinion Poll: दिल्ली की 7 सीटों पर क्या है जनता का मूड, क्या फिर से BJP करेगी क्लीन स्वीप?

INDIA TV-CNX Opinion Poll: पश्चिम बंगाल में TMC को कड़ी टक्कर दे रही BJP, जानें जनता के मन में क्या है?