A
Hindi News महाराष्ट्र महायुति की 'महाजीत'' से गदगद फडणवीस, बाल ठाकरे को याद करते हुए कही बड़ी बात

महायुति की 'महाजीत'' से गदगद फडणवीस, बाल ठाकरे को याद करते हुए कही बड़ी बात

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ना सिर्फ हिंदुत्व के मुद्दे को ठाकरे ब्रदर्स से छीनकर बीजेपी को हिंदुत्व का सोल गार्जियन बना दिया बल्कि मराठी अस्मिता की बात को लेकर भी ठाकरे ब्रदर्स की नैरेटिव को पंक्चर कर दिया। आइए आपको बताते हैं महाराष्ट्र में बंपर जीत के बाद फडणवीस ने क्या कहा-

devendra fadnavis bal thackeray- India TV Hindi Image Source : PTI महाराष्ट्र में जीत के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बाल ठाकरे को याद किया।

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में एक बार फिर भगवा रंग की जबरदस्त आंधी चली है। 29 नगर निगम वाले महाराष्ट्र में 25 जगह महायुति का मेयर बनना लगभग तय नजर आ रहा है। नतीजे ऐसे हैं मानों हिंदुत्व के तूफान के आगे सारे चेहरे उड़ गए। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी को ना सिर्फ BMC में चैंपियन बनाया बल्कि महाराष्ट्र के 29 में से ज्यादातर नगर निकायों में बीजेपी को नंबर वन पार्टी बना दिया।

'BMC पर महायुति का झंडा लहराएगा'

बीजेपी और महायुति की बड़ी जीत के बाद सीएम फडणवीस ने महाराष्ट्र की जनता का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ''मैं महाराष्ट्र की जनता का रिकॉर्ड तोड़ जीत के लिए दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं। 29 में से 25 महानगरपालिकाओं में भाजपा या महायुति गठबंधन ने विजय प्राप्त की है। बीएमसी पर भी महायुति का झंडा लहराएगा। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिया गया विकास का एजेंडा लेकर जनता के बीच गए थे और जनता ने हमें बड़े पैमाने पर समर्थन देकर उसका भरपूर जवाब दिया है। यह ऐतिहासिक जनादेश इस बात का प्रमाण है कि जनता विकास और ईमानदारी चाहती है।''

बाल ठाकरे को लेकर क्या बोले?

इस मौके पर फडणवीस ने बाल ठाकरे को भी याद किया। फडणवीस ने कहा, ''मैं बालासाहेब ठाकरे जी का भी आशीर्वाद और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त करता हूं। आगे भी हमारा एजेंडा केवल विकास ही रहेगा। हमारी आत्मा हिंदुत्व है और हमें इस पर गर्व है। हिंदुत्व और विकास को अलग नहीं किया जा सकता। जो लोग हिंदुत्व को अपनी जीवनशैली मानते हैं, उन सभी ने हमारा समर्थन किया है।''

पार्टी कार्यकर्ताओं से क्या अपील की?

महाराष्ट्र सीएम ने आगे कहा, मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि जीत के बाद जिम्मेदारी के साथ व्यवहार करें और किसी भी तरह की उन्माद या गैर-जिम्मेदाराना हरकत न करें। जनता ने हमें उनकी सेवा के लिए चुना है, न कि गैर-जिम्मेदार व्यवहार के लिए। मैं हमारे वरिष्ठ नेतृत्व- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, नड्डा जी, अमित शाह जी, नितिन नबीन जी और नितिन गडकरी जी का आभार व्यक्त करता हूं।

एकनाथ शिंदे को फोन कर दी बधाई

फडणवीस ने बताया कि महापौर के चुने जाने के बाद भव्य समारोह आयोजित किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने अपने सभी गठबंधन सहयोगियों का भी धन्यवाद करते हुए कहा, मैंने एकनाथ शिंदे जी को फोन पर बधाई दी और उन्होंने भी मुझे शुभकामनाएं दीं। मैं हमारे सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का भी हृदय से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने बिना किसी अपेक्षा के दिन-रात मेहनत कर पार्टी के लिए कार्य किया।

यह भी पढ़ें-

बीएमसी चुनाव में छाई 'रसमलाई', बीजेपी सांसद ने फोटो शेयर कर राज ठाकरे पर कसा तंज, जानिए पूरा मामला

कभी मुंबई के 'डॉन' थे! आज अपनी दोनों बेटियों को नहीं जिता पाए, BMC चुनाव में पूर्व गैंगस्टर अरुण गवली को बड़ा झटका