A
Hindi News महाराष्ट्र Maharashtra Politics: डिप्टी CM फडणवीस बोले- शिंदे और मैं T-20 मैच की तरह खेलेंगे

Maharashtra Politics: डिप्टी CM फडणवीस बोले- शिंदे और मैं T-20 मैच की तरह खेलेंगे

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मुख्यमंत्री शिंदे और मैं अब सत्ता में हैं। हमारे पास ढाई साल हैं और हम टी-20 क्रिकेट मैच की तरह खेलेंगे। अब टेस्ट मैच खेलने का समय नहीं है।

Devendra Fadnavis and Eknath Shinde- India TV Hindi Image Source : PTI Devendra Fadnavis and Eknath Shinde

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और वह अपने कार्यकाल के बचे हुए ढाई साल के दौरान एक तेज रफ्तार टी-20 मैच की तरह खेलेंगे। फडणवीस मुंबई में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। फडणवीस ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री शिंदे और मैं अब सत्ता में हैं। हमारे पास ढाई साल हैं और हम टी-20 क्रिकेट मैच की तरह खेलेंगे। अब टेस्ट मैच खेलने का समय नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों द्वारा यह भय फैलाने का प्रयास किया जा रहा है कि मुंबई महाराष्ट्र से अलग हो जाएगा।’’ भाजपा नेता फडणवीस ने कहा, ‘‘मैं यह स्पष्ट कर रहा हूं कि मुंबई महाराष्ट्र का अभिन्न अंग रहेगा और सभी मराठी त्योहार बिना किसी प्रतिबंध के मनाए जाएंगे।’’

दशहरा रैली को लेकर उद्धव और शिंदे गुट आमने-सामने
वहीं, आपको बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना के उद्धव गुट और शिंदे गुट के बीच अब एक नए मुद्दे को लेकर सियासी जंग छिड़ गई है। ये मुद्दा दशहरे पर शिवाजी पार्क में मेगा रैली करने का है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि BMC की मंजूरी मिले या नहीं, वह यहां शिवाजी पार्क मैदान में पार्टी की वार्षिक दशहरा रैली करेगी। मुंबई के पूर्व महापौर मिलिंद वैद्य के नेतृत्व में शिवसेना नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीएमसी के अधिकारियों से मुलाकात कर रैली आयोजित करने की अनुमति के लिए उनके आवेदन की स्थिति के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कहा, ‘‘हमें अनुमति मिले या नहीं, बालासाहेब ठाकरे के शिवसेना कार्यकर्ता रैली के लिए शिवाजी पार्क में एकत्र होंगे। प्रशासन हमें अनुमति दे या मना कर दे। हम (शिवाजी पार्क में रैली करने के लिए) अपने फैसले पर बहुत दृढ़ हैं।’’

स्थापना के समय से ही शिवाजी पार्क में दशहरा रैली कर रही है शिवसेना
वैद्य ने कहा, ‘‘अगर हमें कोई जवाब नहीं मिला, तो भी बालासाहेब के शिवसेना कार्यकर्ता दशहरा रैली के लिए शिवाजी पार्क में इकट्ठा होंगे।’’ उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाला समूह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला प्रतिद्वंद्वी खेमा, दोनों ने मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करने की अनुमति मांगी है। शिवसेना अपनी स्थापना के समय से ही शिवाजी पार्क में दशहरा रैली कर रही है।

BMC ने शिवाजी पार्क को लेकर अभी तक नहीं लिया फैसला
बीएमसी ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं लिया है। दोनों गुटों ने विकल्प के रूप में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के एमएमआरडीए मैदान में रैली करने की अनुमति को लेकर भी आवेदन किया है। पिछले हफ्ते शिंदे खेमे को बीकेसी में रैली करने की मंजूरी मिली थी।