A
Hindi News महाराष्ट्र Maharashtra Politics: भगवान राम ‘फर्जी’ भावनाओं के साथ जाने वाले लोगों को आशीर्वाद नहीं देते हैं, संजय राउत का राज ठाकरे पर निशाना

Maharashtra Politics: भगवान राम ‘फर्जी’ भावनाओं के साथ जाने वाले लोगों को आशीर्वाद नहीं देते हैं, संजय राउत का राज ठाकरे पर निशाना

मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का आह्वान करके हाल में विवाद खड़ा करने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने पिछले महीने ऐलान किया था कि वह भगवान राम का आशीर्वाद लेने पांच जून को अयोध्या जाएंगे।

Sanjay Raut and Raj Thackeray- India TV Hindi Image Source : PTI Sanjay Raut and Raj Thackeray

Maharashtra Politics: शिवसेना सांसद संजय राउत ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) पर उत्तर प्रदेश में अयोध्या के उनके आगामी दौरे को लेकर रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि भगवान राम ‘‘उन लोगों को आशीर्वाद नहीं देते जो उनके पास फर्जी भावनाएं लेकर और राजनीतिक वजहों से आते हैं।’’ मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का आह्वान करके हाल में विवाद खड़ा करने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने पिछले महीने ऐलान किया था कि वह भगवान राम का आशीर्वाद लेने पांच जून को अयोध्या जाएंगे।

10 जून को अयोध्या जाएंगे आदित्य ठाकरे
राउत ने रविवार को यहां पत्रकारों से कहा कि महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे का अयोध्या का दौरा 10 जून के आसपास प्रस्तावित है। उनके साथ महाराष्ट्र और देशभर से शिवसैनिक जाएंगे। शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए राजनीति का नहीं बल्कि विश्वास का मामला है। समाज के विभिन्न वर्गों ने हिंदुत्व के सच्चे सार को रेखांकित करने के लिए आदित्य ठाकरे को आमंत्रित किया है। भगवान राम उन लोगों को आशीर्वाद नहीं देते हैं जो उनके पास फर्जी भावनाएं लेकर और राजनीतिक वजहों से जाते हैं तथा ऐसे लोगों को विरोध का सामना करना पड़ता है।’’

राज ठाकरे को BJP सांसद की धमकी
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध किया है और आगाह किया है कि जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों का अपमान करने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते तब तक उन्हें शहर में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। सिंह ने हाल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अनुरोध किया था कि जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांग लेते तब तक उनसे नहीं मिलें।

(इनपुट- भाषा)