A
Hindi News महाराष्ट्र अंबेडकर जयंती जुलूस में बड़ा हादसा, करंट लगने से 2 की गई जान, 3 की हालत गंभीर

अंबेडकर जयंती जुलूस में बड़ा हादसा, करंट लगने से 2 की गई जान, 3 की हालत गंभीर

कार्यकर्ता कारगिल चौक से जुलूस खत्म कर घर लौट रहे थे। उस समय ट्रॉली पर 6 लोग खड़े थे, तभी गाड़ी पर लगी लोहे की रॉड पास में मौजूद बिजली के ट्रांसफर टकरा गई।

कई लोग करंट की चपेट में आएं- India TV Hindi कई लोग करंट की चपेट में आएं

महाराष्ट्र के पालघर जिले में गुरुवार को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती के मौके पर रैली के बाद घर लौट रहे कई लोग करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि यह घटना विरार इलाके में हुई है।

जुलूस खत्म कर घर लौट रहे थे लोग

विरार में बौधजन पंचायत समिति द्वारा डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा रात 9 बजे शुरू हुई और 10:30 बजे समाप्त हुई। कार्यकर्ता कारगिल चौक से जुलूस खत्म कर घर लौट रहे थे। उस समय ट्रॉली पर 6 लोग खड़े थे, तभी गाड़ी पर लगी लोहे की रॉड पास में मौजूद बिजली के ट्रांसफर टकरा गई, जिसकी वजह से पूरे ट्रॉली में बिलजी का करंट दौड़ गया। 

Image Source : IndiaTvकई लोग करंट की चपेट में आएं

वाहन सवार 6 लोगों को लगा करंट

वाहन में सवार 6 लोगों को करंट लगा। इनमें 30 वर्षीय रूपेश सुर्वे और 23 वर्षीय सुमित सूत नाम के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 4 लोग घायल हो गए, जिसमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें-

यूट्यूब पर सीखकर बनाया टाइमर बम, बिजनेस राइवलरी में शॉप में ऐसे कराया ब्लास्ट; देखें Video

माफ़िया अतीक के बेटे असद का देर रात हुआ पोस्टमार्टम, सिर और गर्दन में लगी गोली; आज दफनाया जाएगा