A
Hindi News महाराष्ट्र नासिक में दर्दनाक हादसा, रेलवे मेंटेनेंस व्हीकल के नीचे आए 4 ट्रैक मैन, हुई मौत

नासिक में दर्दनाक हादसा, रेलवे मेंटेनेंस व्हीकल के नीचे आए 4 ट्रैक मैन, हुई मौत

यह हादसा सुबह 6 बजे हुआ है। इस हादसे के बाद DRM समेत कई बड़े अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। इसके साथ ही इस हादसे के जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

नासिक में दर्दनाक हादसा- India TV Hindi Image Source : FILE नासिक में दर्दनाक हादसा

मुंबई: महाराष्ट्र के नासिक में आज (13 फरवरी) को सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, नासिक के  लासलगांव और उगाव के बीच रेलवे ट्रैक के मेंटेनेंस का काम चल रहा था कि तभी अचानक यह हादसा हो गया। यह हादसा सुबह 6 बजे हुआ है। इस हादसे के बाद DRM समेत कई बड़े अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। इसके साथ ही इस हादसे के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 

2 लोगों को किया गया निलंबित 

इस हादसे में कुल 4 ट्रैक मैन की मौत की सूचना है। जिनके नाम संतोष भाऊराव केदारे (उम्र 38 वर्ष), दिनेश सहादु दराडे (उम्र 35 वर्ष), कृष्णा आत्मराम अहिरे (उम्र 40 वर्ष) और संतोष सुखदेव शिरसाठ (उम्र 38 वर्ष) हैं। मृतकों के परिवार को सूचना दे दी गई है। इस घटना के बाद कार्रवाई करते हुए रेलवे ने टावर वैगन सुपरवाइजर और पीडब्ल्यूआई के एक कर्मचारी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - 

तुर्की में तबाही के बीच भारत में भी भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर पैमाने पर दर्ज की गई इतनी तीव्रता

राहुल गांधी अपने भाषण पर फिर घिरे, लोकसभा सचिवालय ने दिया नोटिस, इतनी तारीख तक देना होगा जवाब