A
Hindi News महाराष्ट्र 'दुल्हन नहीं लौटाई तो तेरे पिता की हत्या कर देंगे', धमकी मिलने पर सिर पीटता रह गया दूल्हा, फिर जो हुआ...

'दुल्हन नहीं लौटाई तो तेरे पिता की हत्या कर देंगे', धमकी मिलने पर सिर पीटता रह गया दूल्हा, फिर जो हुआ...

शादी के नाम पर ठगी करने वाली एक गैंग हाल ही में वाशिम पुलिस के हत्थे चढ़ गई, जिसने प्रदेशभर में ठगी का जाल फैला रखा था। इस गिरोह फ्रॉड दुल्हन और उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया है।

वाशिम में लूट, फ्रॉड...- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE PHOTO) वाशिम में लूट, फ्रॉड शादी और किडनैपिंग गैंग का भंडाफोड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर)

महाराष्ट्र के वाशिम जिले के लोणी बुद्रुक में 14 दिसंबर को कार रुकवाकर 4 यात्रियों को गंभीर जख्मी कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस घटना की जांच के दौरान वाशिम पुलिस ने एक संगठित आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह ने कार रोककर यात्रियों पर जानलेवा हमला किया और उनसे 14 से 15 हजार रुपये की नकदी लूट ली थी। इस घटना को लेकर पहले लोग अपना अपना कयास लगा रहे थे। किसी को लगा कि ये एक्सीडेंट है, किसी ने कहा डकैती है लेकिन घटना की हकीकत वाशिम के एसपी अनुज तारे ने बताई।

वाशिम के SP ने बताई घटना की हकीकत

एसपी अनुज तारे ने बताया कि 14 दिसंबर की सुबह जो कार रास्ते पर क्षतिग्रस्त पाई गई उस पर 10 से 12 लोगों ने हमला किया था और नकदी ले गए थे। जानकारी मिलने पर पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस को इसी तरह की एक अन्य घटना की भी जानकारी मिली, जिसमें तीन वाहनों में सवार आरोपियों ने शोर-शराबा करते हुए मारपीट की थी। आगे की जांच में यह भी खुलासा हुआ कि इसी गैंग ने एक फ्रॉड शादी करवाई थी, जिसमें दुल्हन उसी गिरोह की सदस्य थी। जिस घर में लोगों को पीटा गया था, पता चला कि उस घर में कुछ दिन पहले एक फ्रॉड शादी हुई थी। 

'दुल्हन लौटाओ और अपने पिता को ले जाओ'

दूल्हे को इस बात की भनक लग गई थी कि उसकी दुल्हन फ्रॉड है और वह भागने की फिराक में है। इसी बीच 14 दिसंबर के तड़के तीन गाड़ियों में 10-12 लोग दूल्हे के घर पहुंचे। लेकिन वहां उन्हें दुल्हन नहीं मिली, जो कि इसी गैंग की सदस्य थी। इसके बाद वे लोग दुल्हे के पिता को किडनैप कर अपने साथ ले गए। गैंग ने दूल्हे को फोन किया और धमकी दी कि दुल्हन को वापस करे और अपने पिता को ले जाए। दुल्हन नहीं लौटाई तो पिता की हत्या कर देंगे।

गैंग की तीनों गाड़ियां रात को वहां से निकली। फिर कुछ दूरी पर जाकर उन्हें ऐसा लगा कि एक कार उनका पीछा कर रही है। इस पर उन्होंने उस कार को रुकवाया और उसमें बैठे लोगों की पिटाई कर उनसे 14 से 15 हजार लूटकर कार में तोड़फोड़ कर दी। जिस कार की तोड़फोड़ आरोपियों ने की वह कार नांदेड़ की थी। उसमें बैठे मुसाफिरों का ना तो आरोपियों से और ना पीड़ित दूल्हे से कोई लेना देना था। ये सब संदेह में हुआ। 

लूट, फ्रॉड शादी और किडनैपिंग गैंग का भंडाफोड़

पुलिस द्वारा की गई तकनीकी जांच में कुल 12 से 15 आरोपियों की पहचान की गई। सीडीआर और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से पता चला कि तीन वाहनों में से एक वाहन का लोकेशन अहिल्यानगर में पाया गया। इसके बाद वाशिम पुलिस ने अहिल्यानगर पुलिस के साथ समन्वय कर कार्रवाई की। संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही एक फ्रॉड शादी के मामले में दूल्हे के पिता को किडनैप कर अहिल्यानगर ले जाया जा रहा था, जिन्हें पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।

फ्रॉड दुल्हन और लुटेरे साथी गिरफ्तार

इस पूरे मामले में पुलिस ने फ्रॉड, किडनैपिंग और डकैती के तहत दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस के अनुसार मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस ने इस प्रकरण में फ्रॉड शादी की दुल्हन, रिश्ता कराने वाले व्यक्ति सहित लूटमार में शामिल इसी गिरोह के 3 आरोपियों के साथ कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में वाशिम पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से क्या अपील की?

अंत में पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि शादी तय करते समय लड़का-लड़की और दोनों परिवार पूरी छानबीन कर ही आगे की प्रक्रिया पूरी करें।

(वाशिम से इमरान की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

दहेज का आरोप लगाकर दुल्हन ने तोड़ी शादी, दूल्हे का दावा, मोटा होने की वजह से लड़की ने 7 फेरे लेने से किया इनकार

शादी से एक दिन पहले दुल्हन ने चचेरे भाई संग किया सुसाइड, नीम के पेड़ पर लटकती मिली लाश