A
Hindi News पंजाब INDIA TV-CNX Opinion Poll: पंजाब और हिमाचल में कौन सी पार्टी है सबसे आगे? यहां मिलेगी पूरी जानकारी

INDIA TV-CNX Opinion Poll: पंजाब और हिमाचल में कौन सी पार्टी है सबसे आगे? यहां मिलेगी पूरी जानकारी

INDIA TV-CNX ने पंजाब और हिमाचल प्रदेश, दोनों ही राज्यों की जनता के मन की बात जानने के लिए ओपिनियन पोल कराया। आइए अब आपको बताते हैं कि किस राज्य की जनता ने पोल में किस पार्टी को बढ़त दी है।

ओपिनियन पोल के आंकड़े- India TV Hindi Image Source : INDIA TV ओपिनियन पोल के आंकड़े

इस साल भारत की 18वीं लोकसभा का चुनाव होने वाला है। चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। आयोग की तारीखों के मुताबिक 19 अप्रैल से चुनाव शुरू होंगे। अब क्योंकि चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए सभी पार्टियां अपना पूरा दमखम दिखा रही हैं। देश के हर राज्य में सभी पार्टियां अपना प्रचार करने में लगी हुई हैं। पंजाब और हिमाचल में लोगों का मूड जानने के लिए INDIA TV-CNX ने एक ओपिनियन पोल कराया जिसमें लोगों ने अपनी राय रखी। आइए आपको ओपिनियन पोल के आंकड़ों के बारे में बताते हैं।

पंजाब का ओपिनियन पोल क्या कहता है?

INDIA TV-CNX द्वारा कराए गए पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं। आपको बता दें कि पंजाब में 13 लोकसभा सीटें हैं। और पोल के जरिए सामने आए आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी 13 में से 8 सीटों पर अपनी जीत दर्ज कर सकती है। अगर भाजपा की बात करें तो वो 3 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। वहीं कांग्रेस और अकाली दल 1-1 सीट जीत सकते हैं।

पंजाब की 13 सीटों का पूरा हिसाब

आंकड़ों के मुताबिक पंजाब की 8 सीटों पर AAP जीत सकती है। फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, संगरुर, पटियाला, खाडूर साहिब, आनंदपुर साहिब, फिरोजपुर, होशियारपुर, इन लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी अपनी जीत दर्ज कर सकती है। वहीं लुधियाना, गुरदासपुर और अमृतसर में भाजपा जीत सकती है। जालंधर सीट पर कांग्रेस और बठिंडा सीट पर अकाली दल की जीत हो सकती है।

हिमाचल के आंकड़े क्या कहते हैं?

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की 4 सीटें हैं और सभी सीटों पर INDIA TV-CNX ने पोल कराया है। वहां से मिले आंकड़ों के मुताबिक राज्य की सभी सीटों पर भाजपा की जीत हो सकती है। इन आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कांग्रेस 0 तो भाजपा 4 सीटें जीत सकती हैं।

ये भी पढ़ें-

INDIA TV-CNX Opinion Poll: दिल्ली की 7 सीटों पर क्या है जनता का मूड, क्या फिर से BJP करेगी क्लीन स्वीप?