A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में Coronavirus से दो और लोगों की मौत, टीकाकरण को लेकर तैयारियां पूरी

राजस्थान में Coronavirus से दो और लोगों की मौत, टीकाकरण को लेकर तैयारियां पूरी

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्‍या 2736 हो गयी है। वहीं राज्य में संक्रमण के 429 नये मामले सोमवार को आये इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,13,425 हो गई है।

429 new COVID-19 cases in Rajasthan, 2 more die- India TV Hindi Image Source : PTI राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई जिससे कुल मरने वालों की संख्‍या 2736 हो गयी है।

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्‍या 2736 हो गयी है। वहीं राज्य में संक्रमण के 429 नये मामले सोमवार को आये इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,13,425 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और मौत हुई हैं जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2736 हो गयी। राज्य में अब तक जयपुर में 509, जोधपुर में 296, अजमेर में 221, कोटा में 168, बीकानेर में 167 भरतपुर में 120, उदयपुर में 112, पाली में 109 और सीकर में 99 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। 

उन्होंने बताया कि सोमवार को राज्य में 568 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए इससे राज्य में अब तक कुल 3,04,104 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही सोमवार को संक्रमण के 429 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,13,425 हो गयी जिनमें से 6,585 रोगी उपचाराधीन हैं। 

उन्होंने बताया कि  नये मामलों में जयपुर-कोटा में 76-76, जोधपुर में 60, नागौर में 26, पाली में 20, भीलवाडा में 18, अजमेर में 17,नये संक्रमित शामिल हैं। इस बीच 16 जनवरी को शुरू होने जा रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से किये जाने वाले टीकाकरण के लिए चिकित्सा विभाग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 16 जनवरी से प्रारंभ होने वाले कोरोना टीकाकरण के प्रथम चरण में करीब 4.5 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया गया है, जिन्हें कोविशील्ड कोरोना टीका लगाया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि 282 सत्र स्थलों पर प्रथम चरण का टीकाकरण होगा। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि राज्य में कोविड टीका के भंडारण के तीन राज्य स्तरीय व सात संभाग स्तरीय एवं 34 जिला स्तरीय टीका भंडार बनाए गए हैं। शर्मा ने कहा कि सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 2,444 शीत श्रृंखला बिंदु कार्यशील हैं और प्रत्येक जिले में एक टीका वाहन भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि टीकाकारण के दौरान किसी भी प्रतिकूल प्रभाव से बचाव के लिए टीकाकरण केंद्रों पर 104 व 108 एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। 

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए 5,626 टीकाकरण दलों को प्रशिक्षित किया गया है। प्रथम चरण में 3689 चिकित्सा संस्थानों एवं 2969 निजी क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। इनमें से 3736 चिकित्सा संस्थानों पर सत्र स्थल के रूप में कोविन सॉफ्टवेयर अपलोड कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें

मध्य प्रदेश में विधवा के साथ दरिंदगी, गैंगरेप के बाद प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड
आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती अमेठी में गिरफ्तार, दिया था आपत्तिजनक बयान
81 वर्षीय महिला ने 35 साल के युवक से की शादी, सामने आई ये मुसीबत
MG Hector का यह खास मॉडल भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खूबियां