A
Hindi News राजस्थान CM गहलोत का बड़ा ऐलान, राजस्थान सरकार एक साल में 1 लाख युवाओं को देगी रोजगार

CM गहलोत का बड़ा ऐलान, राजस्थान सरकार एक साल में 1 लाख युवाओं को देगी रोजगार

गहलोत ने कहा कि 10 फरवरी को बजट पेश करते हुए मैंने वर्तमान प्रक्रियाधीन नियुक्तियों के अतिरिक्त आगामी वित्त वर्ष में भी रिक्त होने वाले पदों पर भर्तियां सुनिश्चित करने की घोषणा की थी।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत

राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। यही वजह है कि आज गुरुवार को विधानसभा में अशोक गहलोत ने एक कदम और आगे बढ़कर बड़ा ऐलान कर दिया। गहलोत ने कहा कि इस साल राजस्थान सरकार एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती करेगी। 

हमने प्रदेशवासियों को शानदार बजट दिया: CM

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार आगामी वित्त वर्ष में एक लाख और भर्तियां करेगी। गहलोत ने राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए यह घोषणा की। गहलोत ने कहा, "10 फरवरी को बजट पेश करते हुए मैंने वर्तमान प्रक्रियाधीन नियुक्तियों के अतिरिक्त आगामी वित्त वर्ष में भी रिक्त होने वाले पदों पर भर्तियां सुनिश्चित करने की घोषणा की थी। इसी क्रम में अब में आगामी वर्ष एक लाख भर्तियां और करने की घोषणा करता हूं।" अपने जवाब में गहलोत राज्य सरकार के वित्तीय प्रबंधन को बहुत ही शानदार बताते हुए कहा कि हमने प्रदेशवासियों को शानदार बजट दिया है।

बजट में भर्तियों की घोषणा

  • शिक्षा विभाग में 21,531 पदों पर भर्ती
  • 30,000 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती 
  • 50,000 युवाओं को वार्ड स्तर पर रोजगार
  • एग्रीकल्चर में ग्रेजुएट 1000 युवाओं को सरकार कृषक मित्र के पद पर भर्ती
  • 5000 पशुधन सहायक की भर्ती
  • 1000 सरस मित्र की भर्ती

ये भी पढ़ें-

हरियाणा: भिवानी में दो लोगों को गाड़ी में डालकर जिंदा जलाया, भरतपुर से हुआ था अपहरण; बचे सिर्फ कंकाल

पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में मची भगदड़, एक महिला की मौत, तीन लापता; 2000 लोग अस्पताल में भर्ती