A
Hindi News राजस्थान Jodhpur Water Crisis: जोधपुर में पानी पर 24 घंटे पुलिस का पहरा, 10 दिन का वॉटर स्टॉक भी नहीं बचा

Jodhpur Water Crisis: जोधपुर में पानी पर 24 घंटे पुलिस का पहरा, 10 दिन का वॉटर स्टॉक भी नहीं बचा

जोधपुर के सभी फिल्टर प्लांट पर 24 घंटे पुलिस का पहरा रखा जा रहा है। दूसरी ओर अब मकानों के बाहर की सड़कों को धोने सहित अन्य फालतू कामों के लिए पानी बहाने वालों की भी शामत आने वाली है।

Police- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA Police

Highlights

  • जोधपुर में पेयजल संकट को देख प्रशासन ने कसी कमर
  • 24 घंटे पुलिस के पहरे में रहेगा पानी
  • फालतू पानी बहाने वाले लोगों पर लगेगा जुर्माना

Jodhpur Water Crisis: जोधपुर शहर क्लोजर के चलते पेयजल संकट के मुहाने पर खड़ा है। इस पेयजल संकट की आहट को देखते हुए प्रशासन अब अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। ऐसे में अब पानी पर पुलिस पहरे में रखा गया है। शहर के सभी फिल्टर प्लांट पर 24 घंटे पुलिस का पहरा रखा जा रहा है। दूसरी ओर अब मकानों के बाहर की सड़कों को धोने सहित अन्य फालतू कामों के लिए पानी बहाने वालों की भी शामत आने वाली है। नगर निगम की टीम ऐसे लोगों से जुर्माना वसूल करेगी। इसके अलावा उचित पेयजल प्रबंधन के लिए इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम गठित की गई है। यह टीम किसी भी स्थिति से निपटने को हमेशा तैयार रहेगी।

नहरबंदी की वजह से सप्लाई बाधित थी। क्लोजर की अवधि बढ़ने से पंजाब से पानी में आने वक्त लगेगा ऐसे में जोधपुर के स्टॉक में जितना पानी बचा है, उसी से काम चलाना पड़ेगा। पंजाब से पानी आने में 10 दिन लगेंगे। हालात देखते हुए जोधपुर प्रशासन ने वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट से सप्लाई का जिम्मा अपने हाथ में ले लिया है और पानी पर पहरा बिठा दिया है।

Image Source : india tvWater Crisis

पेयजल संकट को देख प्रशासन ने कसी कमर
इंदिरा गांधी नहर में लिए गए 60 दिन के क्लोजर की अवधि बढ़ने से अब पेयजल संकट का सामना करना पड़ेगा। जिला प्रशासन सहित पूरा जलदाय विभाग हालात से निपटने की तैयारी में जुटा है। जोधपुर शहर में अब हर तीसरे दिन शटडाउन लिया जाएगा यानि तीन दिन में अब एक बार पानी आएगा ताकि नहर में पानी देरी से आने की स्थिति में भी जलापूर्ति को बनाए रखा जा सके।
 
इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम का गठन
जिला कलेक्टर ने नहरबंदी की अवधि के बढ़ने पर जिले में पेयजल प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम का गठन किया। जिला कलेक्टर ने टीम के प्रभारी के रूप में अधिशासी अभियंता, मॉनिटरिंग जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर वृत्त, जोधपुर अनिल पुरोहित को नियुक्त किया। आदेशानुसार इस यह इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम नहरबंदी के दौरान पेयजल आपूर्ति और परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी साथ ही जिला कलेक्टर द्वारा ली गई बैठक मे दिए गए निर्देशों का पालन करेगी।

सुव्यवस्था के लिए प्रभारी नियुक्त
जिला कलेक्टर ने शहर में स्थित चारों फिल्टर प्लांट्स पर व्यापक पर्यवेक्षण कर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला रसद अधिकारी अनिल पवार को कायलाना फिल्टर प्लांट, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एस एल पालीवाल को तखत सागर फिल्टर प्लांट, उपनिदेशक महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग ओम प्रकाश को चौपासनी फिल्टर प्लांट और उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग परसाराम को झालामंड फिल्टर प्लांट का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया।