A
Hindi News राजस्थान नशे में धुत सरकारी कर्मचारी पहुंचा अस्पताल, 'शराब की खूबियां' बताने वाले गाने पर लगा नाचने; नप गया!

नशे में धुत सरकारी कर्मचारी पहुंचा अस्पताल, 'शराब की खूबियां' बताने वाले गाने पर लगा नाचने; नप गया!

जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के लाइनमैन राम अवतार वर्मा को बारां जिला अस्पताल के परिसर में ‘महंगाई राहत कैंप’ में तैनात किया गया था। वह नशे की हालत में अस्पताल पहुंचा और अनुबंधित कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर विशाल वैष्णव को शराब से जुड़ा कोई गाना बजाने को कहा।

अस्पताल में नशे की...- India TV Hindi Image Source : TWITTER अस्पताल में नशे की हालत में नाचने का वीडियो सामने आने के बाद दो सरकारी कर्मचारी सस्पेंड

कोटा: राजस्थान के एक अस्पताल में एक सरकारी कर्मचारी के नशे में नाचने और दूसरे कर्मचारी द्वारा उसे नाचते हुए देखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों को मंगलवार को सस्पेंड कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि शराब की खूबियां बताने वाले एक हिंदी गाना बजाने वाले एक अनुबंधित कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकारी कर्मचारी इसी गाने पर नाच रहा था।

मूक दर्शक बने देखते रहे प्रभारी
मामला बारां जिले का है। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के लाइनमैन राम अवतार वर्मा को बारां जिला अस्पताल के परिसर में ‘महंगाई राहत कैंप’ में तैनात किया गया था। वर्मा सोमवार को नशे की हालत में अस्पताल पहुंचा और उसने अनुबंधित कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर विशाल वैष्णव को शराब से जुड़ा कोई गाना बजाने को कहा। जब वर्मा नाच रहा था, तब कैंप प्रभारी रामदयाल मेघवाल मूक दर्शक बने रहे। अधिकारियों के अनुसार मेघवाल को वर्मा को नहीं रोकने को लेकर सस्पेंड किया गया है। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद से ये सवाल उठ रहे हैं कि महंगाई राहत कैंप में कर्मचारी कितने गंभीर हैं?

अनुबंधित कर्मी को नौकरी से निकाला
बारां के SDM सत्यनारायण आमेटा ने बताया कि लाइनमैन और कैंप प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है जबकि अनुबंधित कर्मी को नौकरी से निकाल दिया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच के लिए संयुक्त समिति बनाई गई है जिसे तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है।