A
Hindi News राजस्थान जयपुर में पेपर लीक के मास्टरमाइंड के कोचिंग सेंटर पर चला बुलडोजर, धराशायी हुई बिल्डिंग; देखें VIDEO

जयपुर में पेपर लीक के मास्टरमाइंड के कोचिंग सेंटर पर चला बुलडोजर, धराशायी हुई बिल्डिंग; देखें VIDEO

जयपुर में पेपर लीक गिरोह के सरगना सुरेश ढाका के अवैध कोचिंग सेंटर पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। जेडीए प्रशासन ने इमारत को जमींदोज कर दिया है। इसी कोचिंग सेंटर से ही पेपर लीक होने का आरोप है।

adhigam coaching center jaipur - India TV Hindi Image Source : TWITTER पेपर लीक माफिया के कोचिंग सेंटर पर चला बुलडोजर

जयपुर: राजस्थान में सेकेंड ग्रेड टीचर परीक्षा पेपर लीक केस में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। जयपुर में अवैध कोचिंग सेंटर पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। जेडीए प्रशासन ने इमारत को जमींदोज कर दिया है। बता दें कि कोचिंग सेंटर से ही पेपर लीक होने का आरोप है। पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी सुरेश ढाका और भूपेंद्रसारण अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

पेपर लीक गिरोह का सरगना है सुरेश ढाका
जांच पड़ताल में सामने आया कि पेपर लीक गिरोह का सरगना सुरेश ढाका है। उसका जयपुर में अधिगम नाम से कोचिंग सेंटर है, उसके अवैध हिस्से को ढहाने के लिए सरकार ने बुलडोजर चला दिया है। सुबह-सुबह हुई इस कार्रवाई को देखने के लिए वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। इस मामले को लेकर जयपुर विकास प्राधिकरण ने हाल ही में कोचिंग संचालक और बिल्डिंग मालिक को नोटिस थमाया था।

Image Source : twitterकोचिंग सेंटर पर चला बुलडोजर

बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से पिछले महीने शिक्षक भर्ती के सामान्य ज्ञान की परीक्षा 24 दिसंबर को आयोजित की गई थी। लेकिन पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में हाल ही कोचिंग सेंटर के 6 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया था। पुलिस एक्शन के बाद अब जेडीए ने भी एक्शन लिया है।

अब तक 55 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
पेपर लीक मामले में गहलोत सरकार अब तक 55 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पिछली 16 भर्ती परीक्षाओं में नकल के आरोपों से घिरी गहलोत सरकार अपनी साख बचाने में लगी है। जयपुर में बुलडोजर की कार्रवाई कार्रवाई भी सरकार की इसी रणनीति के तहत बताई जा रही है।