A
Hindi News राजस्थान उदयपुर में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी जीप खाई में गिरी, 27 लोग थे सवार, 3 ने मौके पर ही तोड़ा दम

उदयपुर में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी जीप खाई में गिरी, 27 लोग थे सवार, 3 ने मौके पर ही तोड़ा दम

उदयपुर के आदिवासी अंचल कोटडा क्षेत्र के डिंगावरी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जीप में क्षमता से ज्यादा सवारियां थीं जिससे संतुलन बिगड़ गया और जीप सीधे खाई में जा गिरी।

घायलों को अस्पताल...- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT घायलों को अस्पताल लाया गया।

राजस्थान के उदयपुर जिले में सवारी से भारी जीप बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार उदयपुर जिले के आदिवासी अंचल कोटड़ा में बिलवन की ओर से जा रही जीप का चढ़ाई के दौरान अचानक ब्रेक फेल हो गया। ड्राइवर ने जीप को काबू में करने की पूरी कोशिश की। लेकिन जीप सड़क से उतरकर सीधे लगभग 60 फीट गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान जीप में कुल 27 लोग सवार थे।

मृतकों के नाम-

इस घटना के बाद मौके पर कई लोग जमा हो गए और तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। मौके पर जमा लोगों ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद कोटड़ा पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को कोटड़ा अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। इस हादसे में काबू पिता नरसा गरासिया, रेशमी पति वख्ता गरासिया और सुरेश पिता रोशन गरासिया की मौके पर ही मौत हो गई। शवो को कोटड़ा अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाए हैं।

कोटड़ा में चलती हैं ओवरलोड जीप

राजस्थान के उदयपुर जिले में कोटड़ा पूरी तरह से आदिवासी इलाका है। इस इलाके में 120 से अधिक जीपें चलती हैं, जो अक्सर ओवरलोड होती हैं। पूर्व में भी कई बार इस तरह के हाथ से हो चुके हैं और कई लोगों की जान जा चुकी हैं, इसके बावजूद सभी वहां ओवरलोड चलते हैं। बुधवार को हादसे के दौरान जीप में क्षमता से ज्यादा 27 सवारियां बैठी थी। 

ओवरलोडिंग से पुलिस और परिवहन विभाग पर उठे सवाल 

आदिवासी अंचल में इस तरह के हादसे आए दिन होने के बावजूद पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही नहीं होने पर अब दोनों महकमों पर सवाल खड़े हो रहे है कि अगर समय रहते ओवरलोडिंग पर प्रशासन सख्ती से कार्यवाही को अंजाम देता, इस तरह के हादसों में कमी लाई जा सकती हैं।

(रिपोर्ट- भगवान प्रजापत)

यह भी पढ़ें-

बागपत में हुआ बड़ा हादसा, कई गाड़ियां आपस में टकराईं, दर्जन भर से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल

बेंगलुरु में दर्दनाक सड़क हादसा, मां-बेटे को बस ने मारी टक्कर, मौके पर ही चली गई जान; ड्राइवर फरार