A
Hindi News धर्म Numerology 15 April 2024: ऑफिस में इस मूलांक वालों को हो सकता है किसी से प्यार, इनके दांपत्य जीवन में आएगा सुधार, पढ़ें 15 अप्रैल का अंक ज्योतिष

Numerology 15 April 2024: ऑफिस में इस मूलांक वालों को हो सकता है किसी से प्यार, इनके दांपत्य जीवन में आएगा सुधार, पढ़ें 15 अप्रैल का अंक ज्योतिष

Numerology 15 April 2024: आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अंक शास्त्र के अनुसार (15 अप्रैल 2024 ) आपका आज का दिन कैसा रहेगा। साथ ही जानिए किन उपायों से आज आप अपना दिन बेहतर बना सकते हैं।

Numerology - India TV Hindi Image Source : INDIA TV Numerology

Numerology 15 April 2024: आज चैत्र शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और रविवार का दिन है। षष्ठी तिथि आज दोपहर 11 बजकर 44 मिनट तक रहेगी।  अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

मूलांक-1 आज करियर में आपकी किसी बड़ी तरक्की से परिवारजनों का मन प्रसन्न होगा।
मूलांक-2 आज ऑफिस में कोई नया कलीग ज्वाइन करेगा, जिससे आप प्रभावित होंगे।
मूलांक-3 छात्रों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा, पढाई में मन लगा रहेगा।
मूलांक-4 आज किसी फैसले में आपका निर्णय अंतिम निर्णय साबित होगा, लोग आपकी बात को मानेंगे।
मूलांक-5 आज आप किसी व्यक्ति की मदद करेंगे, भले ही आप उसे नहीं जानते हों।
मूलांक-6 दांपत्य जीवन में चल रही अनबन ख़त्म होगी, जीवनसाथी खुश होने की वजह देंगे।
मूलांक-7 आज आपको व्यावसायिक संपर्कों को और मजबूत करने की जरूरत है।
मूलांक-8 आज धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी, परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मूलांक-9 बड़ों की सलाह से आपका काम आसानी से पूरा हो जायेगा, काम का बोझ कम होने से मानसिक शांति मिलेगी।

इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते है

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

क्यों युद्ध के मैदान में आमने-सामने आए भगवान राम और महादेव? किसकी हुई थी जीत, पढ़ें रोचक कहानी

कन्या पूजन के दौरान भूलकर भी न करें ये गलती, माता की कृपा से रह जाएंगे वंचित