A
Hindi News धर्म Numerology 16 April 2024: मूलांक 8 वाले सुनेंगे आज अपने दिल की, इन मूलांक वालों की दोस्ती होगी मजबूत, यहां पढ़ें अंक ज्योतिष भविष्यवाणी

Numerology 16 April 2024: मूलांक 8 वाले सुनेंगे आज अपने दिल की, इन मूलांक वालों की दोस्ती होगी मजबूत, यहां पढ़ें अंक ज्योतिष भविष्यवाणी

Numerology 16 April 2024: आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अंक शास्त्र के अनुसार (16 अप्रैल 2024 ) आपका आज का दिन कैसा रहेगा। साथ ही जानिए किन उपायों से आज आप अपना दिन बेहतर बना सकते हैं।

Numerology - India TV Hindi Image Source : INDIA TV Numerology

Numerology 16 April 2024: आज चैत्र शुक्ल पक्ष की उदया तिथि अष्टमी है और मंगलवार का दिन है। अष्टमी तिथि आज दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

मूलांक-1 मित्रों से मिलने अचानक उनके घर जा सकते हैं आपकी दोस्ती और मजबूत होगी।
मूलांक-2  काम के मामले में कुछ लोग एक्सपर्ट के तौर पर आपसे सलाह मांग सकते हैं, आप मन ही मन में बहुत ही खुश होंगे।
मूलांक-3 आज आप किसी जरूरतमंद की मदद करेंगे, ऐसा करके आपको अच्छा लगेगा।
मूलांक-4 आज काफी दिनों के बाद परिवार के साथ बाहर डिनर करने का प्लान बनायेंगे।
मूलांक-5 आज आप मन ही मन किसी बात की कल्पना करके खुश होंगे।
मूलांक-6 अगर आप कोई नया बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो अपने बजट के अनुसार ही पैसे इन्वेस्ट करना अच्छा रहेगा ।
मूलांक-7 किसी काम को करने से पहले आप उस विषय के बारे में जानकारी इकट्ठा करेंगे।
मूलांक-8 आज आप वो काम करेंगे जिसको करके ख़ुशी मिलती है फिर लोग क्या सोचते हैं इससे आपको फर्क नहीं पड़ेगा ।
मूलांक-9 राजनीति से जुड़े लोगों का समाज में दबदबा बना रहेगा, आप कुछ अच्छे काम करेंगे ।

इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते है

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

चैत्र नवरात्रि में ये है कन्या पूजन का शुभ-मुहूर्त, जानें पूजा विधि और लाभ

क्यों युद्ध के मैदान में आमने-सामने आए भगवान राम और महादेव? किसकी हुई थी जीत, पढ़ें रोचक कहानी