A
Hindi News खेल क्रिकेट जानें टीम इंडिया के उभरते स्टार हार्दिक पंड्या के बारे में 13 रोचक बातें

जानें टीम इंडिया के उभरते स्टार हार्दिक पंड्या के बारे में 13 रोचक बातें

चैंपियंस ट्रॉफ़ी फ़ाइनल में हार्दिक पंड्या ही एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी थे जिन्होंने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाज़ी से जहां एक तरफ पाकिस्तानी ख़ेमें में हडकंप मचा दी थी वहीं इंडियंस फ़ैंस की मायूसी को कुछ देर के लिए ही सही लेकिन दूर कर दी थी।

4.) लेग स्पिनर

Hardik

आपको शायद ये जानकर हैरानी होगी कि हार्दिक पहले लेग स्पिनर हुआ करते थे। हुआ यूं कि एक बार किरण मोरे की अकादमी में एक प्रतियोगिता के दौरान टीम के पास एक फ़ास्ट बॉलर कम था। किरण मोरे ने हार्दिक से कहा कि वह स्पिन की बजाय फ़ास्ट बॉलिंग करे। वह मान गए और उस मैच में 7 विकेट लेकर सबको चौंका दिया। तो इस तरह से हार्दिक स्पिनर से फ़ास्ट बॉलर बन गए।

5.) 2013 में हार्दिक पंड्या ने रणजी ट्रॉफ़ी खेली

Hardik

हार्दिक पहली बार रणजी ट्रॉफी के लिए नवंबर 28 2013 में बड़ोदरा टीम में शामिल हुए थे। इसके बाद वह IPL की मुंबई टीम में शामिल हो गए। 

6.) इरफ़ान पठान से लिया था बैट

Irfan, Hardik

घरेलू क्रिकेट की शुरुआत में 2014 विजय हजारे ट्रॉफी में केलने के लिए हार्दिक के पास बैट नहीं था लेकिन इरफ़ान पठान फ़ैरन मदद के लिए आगे आए और अपने बैट इन्हें दिए।

Latest Cricket News