A
Hindi News खेल क्रिकेट एरोन फिंच को है टी20 विश्व कप स्थगित होने की आशंका

एरोन फिंच को है टी20 विश्व कप स्थगित होने की आशंका

मौजूदा हालात को देखकर फिंच को नहीं लगता है कि उनके देश में आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन अपने समय से हो पाएगा।

Aaron Finch, T20 World Cup, COVID, Australia, cricket news, sports news, cricket update, sports upda- India TV Hindi Image Source : AP IMAGE Aaron Finch

ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर के कप्तान एरोन फिंच का मानना है कि कोविड-19 महामारी के कारण इस साल होने वाला टी-20 विश्व कप कम से कम तीन महीने के लिए टल सकता है। टी-20 विश्व कप का आयोजन इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच किया जाना है। ऐसे में दुनिया के मौजूदा हालात को देखकर फिंच को नहीं लगता है कि उनके देश में आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन अपने समय से हो पाएगा।

उन्होंने ‘सेन रेडियो’ से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि यह एक ,दो या तीन महीने तक के लिये स्थगित हो सकता है ।’’ 

यह भी पढ़ें- टी20 विश्व कप स्थगित करके उसकी जगह आईपीएल का आयोजन होना चाहिए: मैुकुलम

उन्होंने कहा कि महामारी पर नियंत्रण के बाद दर्शकों के बिना मैच कराये जाने से भी उन्हें गुरेज नहीं है । उन्होंने कहा ,‘‘ लाइव मैच होने चाहिये । दर्शक रहे या नहीं, मुझे नहीं लगता कि इससे खिलाड़ियों को कोई फर्क पड़ता है ।’’ 

फिंच ने कहा ,‘‘हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ दर्शकों के बिना एक मैच खेला था । पहले चार पांच ओवर अजीब लगा लेकिन बाद में ध्यान ही नहीं गया ।’’ 
 

Latest Cricket News