A
Hindi News खेल क्रिकेट दूसरी कक्षा के छात्र से क्रिकेट मैग्जीन तैयार करा रहे हैं एरोन फिंच, नियमों के बारे में होगी पूरी जानकारी

दूसरी कक्षा के छात्र से क्रिकेट मैग्जीन तैयार करा रहे हैं एरोन फिंच, नियमों के बारे में होगी पूरी जानकारी

फिंच ने दूसरी कक्षा के छात्र अलेक्स अल्ट्यूड को स्कूल के प्रोजेक्ट में मदद करते हुए उन्हें क्रिकेट पत्रिका तैयार करने के लिये कहा जिसमें यह युवा क्रिकेट प्रेमी सफल रहा।

Aaron Finch is preparing cricket magazine from second grade student- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Aaron Finch is preparing cricket magazine from second grade student

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने दूसरी कक्षा के छात्र अलेक्स अल्ट्यूड को स्कूल के प्रोजेक्ट में मदद करते हुए उन्हें क्रिकेट पत्रिका तैयार करने के लिये कहा जिसमें यह युवा क्रिकेट प्रेमी सफल रहा। विक्टोरिया प्रांत में कोविड-19 के मामले बढने से स्कूल बंद कर दिये गये और ऐसे में सामुदायिक खेल न होने से विद्यार्थियों के लिये दूरस्थ शिक्षा मुश्किल साबित हो रही थी। लगभग सात लाख विद्यार्थी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट के अनुसार,‘‘युवा क्रिकेट प्रेमी और मेलबर्न की ब्लैकबर्न लेक प्राइमरी स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र अलेक्स अल्ट्यूड के लिये घर से पढ़ाई करना मुश्किल हो रहा था। विशेषकर जब तक फिंच उसकी मदद के लिये आगे नहीं आया। क्रिकेट.कॉम.एयू की रिपोर्ट के अनुसार फिंच ने अलेक्स की शिक्षिका कैथरीन टेलर के माध्यम से वीडियो संदेश भेजकर लॉकडाउन के दौरान विशेष प्रोजेक्ट पूरा करने के लिये कहा। 

ये भी पढ़ें - टीम इंडिया की तुलना में IPL में ज्यादा सफल क्यों है ऋषभ पंत, कैफ ने बताई बड़ी वजह

फिंच ने दूसरी कक्षा के छात्र को क्रिकेट पत्रिका तैयार करने को कहा जिसमें नियमों का विस्तार से विवरण हो। उसमें क्षेत्ररक्षण की स्थितियों और क्रिकेट कैसे खेलना है, के बारे में भी बताया गया हो। 

अलेक्स की शिक्षिका टेलर ने कहा, ‘‘पिछले एक साल में यह उसका सबसे अच्छा काम था। वह इससे बहुत खुश था कि एरोन फिंच ने उसे निजी तौर पर संदेश भेजा। ’’

Latest Cricket News