A
Hindi News खेल क्रिकेट अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रहमतुल्लाह को बनाया अपना नया सीईओ

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रहमतुल्लाह को बनाया अपना नया सीईओ

नजीम को लुतफुल्लाह स्टैनिकजई को बखास्त करने के बाद सीईओ बनाया गया था। लुतफुल्लाह पर कुप्रबंधन और दुर्व्यवहार के आरोप थे।

Afghanistan Cricket Board- India TV Hindi Image Source : TWITTER - @ACBOFFICIALS Afghanistan Cricket Board

काबुल| अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रहमतुल्लाह कुरैशी को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। इस पद पर रहमतुल्लाह ने नजीम जार अब्दुलरहमानजई का स्थान लिया है। नजीम को लुतफुल्लाह स्टैनिकजई को बखास्त करने के बाद सीईओ बनाया गया था। लुतफुल्लाह पर कुप्रबंधन और दुर्व्यवहार के आरोप थे।

सोमवार को रहमतुल्लाह ने आधिकारिक तौर पर अपना पद सम्भाल लिया। नजीम ने औपचारिक तौर पर नजीम को बोर्ड के अधिकारियों से मिलवाया।

ये भी पढ़ें - पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने की मोर्गन की तारीफ, कहा उन्होंने अपने कंधों पर उठाया केकेआर का भार

कुरैशी के पास 22 साल का प्रशासनिक अनुभव है। वह इससे पहले वर्ल्ड बैंक एवं संयुक्त राष्ट्र सहित कई मल्टीनेशनल संगठनों और कम्पनियों में काम कर चुके हैं।

Latest Cricket News