A
Hindi News खेल क्रिकेट विदेशी धरती पर 10 साल बाद रोहित-शुभमन की जोड़ी ने ओपनिंग करते हुए भारत के लिए बनाया यह रिकॉर्ड

विदेशी धरती पर 10 साल बाद रोहित-शुभमन की जोड़ी ने ओपनिंग करते हुए भारत के लिए बनाया यह रिकॉर्ड

इस मुकाबले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच दोनों पारियों को मिलाकर कुल 141 रनों (पहली पारी में 70, दूसरी पारी में 71) की पार्टनरशिप हुई।

Rohit sharma, Shubhman Gill, gautam gambhir, sports, - India TV Hindi Image Source : GETTY Rohit sharma and Shubhman Gill

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी 312 रनों पर घोषित कर दी। इस तरह भारत को मैच में जीत दर्ज करने के लिए 407 रनों का लक्ष्य मिला है। खेल के चौथे दिन भारतीय टीम आखिरी सेशन में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी। टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत करते हुए दूसरी बार अर्द्धशतकीय साझेदारी की ।

चार टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा अपना पहला मैच खेल रहे हैं। रोहित और शुभमन ने दोनों ही पारियों में भारत के लिए सधी हुई शुरुआत की। इसके साथ ही इन दोनों बल्लेबाजों के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। साल 2010 के बाद यह पहला मौका है जब विदेशी धरती पर भारतीय ओपनर बल्लेबाजों के बीच टेस्ट मैच के दोनों पारियों को मिलाकर 140 रन से अधिक की साझेदारी हुई है।

यह भी पढ़ें-  7 साल बाद एक बार फिर से दिखेगा का श्रीसंत जलवा, कई भावुक यादों के साथ मैदान पर रखेंगे कदम

इस मुकाबले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच दोनों पारियों को मिलाकर कुल 141 रनों (पहली पारी में 70, दूसरी पारी में 71) की पार्टनरशिप हुई।

इससे पहले भारत के लिए यह रिकॉर्ड साल 2010 में बना था जब सेंचुरियन टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर ओपनर बल्लेबाजों के बीच 138 रनों साझेदारी हुई थी।

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : दूसरी पारी में अर्द्धशतक जड़ते ही स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

आपको बता दें कि सिडनी टेस्ट से पहले मेलबर्न में भारत के लिए मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की थी। वहीं एडिलेड में खेले गए सीरीज के पहले मैच में मयंक के साथ पृथ्वी शॉ ने पारी की शुरुआत की थी लेकिन वह कारगर साबित नहीं हुए।

वहीं सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की बात करें तो मुकाबले में मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 338 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं इस स्कोर के जवाब में भारतीय टीम 244 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।

Latest Cricket News