A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच खेलने की तैयारी में भारतीय महिला टीम

इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच खेलने की तैयारी में भारतीय महिला टीम

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम एक टेस्ट खेलेगी जबकि एक दिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी हिस्सा लेगी। 

BCCI, cricket, India, Sports- India TV Hindi Image Source : GETTY Mithali Raj

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी लंबे प्रारूप का मुकाबला खेलने की तैयारी में है। भारतीय महिला टीम सात साल बाद इंग्लैंड में 16 जून से पहला टेस्ट खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम एक टेस्ट खेलेगी जबकि एक दिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी हिस्सा लेगी। 

भारतीय महिला टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछला टेस्ट 2006 में खेला था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने कहा, ‘‘इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया दो टीमें हैं जो अब भी टेस्ट खेलती हैं और भविष्य में जब वे भारत आएंगे या जब भारत इन दोनों देशों का दौरा करेगा तो आपको टेस्ट मैच देखने को मिलेंगे।’’ 

यह भी पढ़ें- सिडनी में आईपीएल खिलाड़ियों के क्वरांटीन का भुगतान कर रहा है बीसीसीआई: सीए

उन्होंने कहा, ‘‘पुरुषों के गुलाबी गेंद के टेस्ट के इतर यह विचार पेश किया गया था और बाद में शीर्ष परिषद की बैठक में इस पर चर्चा की गई।’’

ऑस्ट्रेलिया दौरे की घोषणा अब तक नहीं की गई है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगान शुट ने इसी महीने कहा था कि इस सीरीज का आयोजन सितंबर के मध्य से कराने की योजना है। 

Latest Cricket News