A
Hindi News खेल क्रिकेट कोहली जैसा कोई नहीं, एक हादसे से कैसे बदली ‘विराट’ की जिंदगी?

कोहली जैसा कोई नहीं, एक हादसे से कैसे बदली ‘विराट’ की जिंदगी?

नई दिल्ली: जिस महामुकाबले पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई थी,जिस मुकाबले में हर गेंद, हर रन और हर विकेट पर लोगों की धड़कने तेज हो रही थी। उसी महामुकाबले में टीम इंडिया के

virat kohli- India TV Hindi virat kohli

नई दिल्ली: जिस महामुकाबले पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई थी,जिस मुकाबले में हर गेंद, हर रन और हर विकेट पर लोगों की धड़कने तेज हो रही थी। उसी महामुकाबले में टीम इंडिया के हाथों पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा और इस जीत के नायक बने टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज विराट कोहली

आखिर विराट कैसे बन गए मैच विनर ?

पाकिस्तान को धो डाला इसी जीत पर जश्न मनाने का इंतजार पूरे देश को था। मौका होली मनाने का है,लेकिन देशभर में टीम इंडिया की जीत पर दीवाली मनाई गई। कोलकाता के ईडन गॉर्डन में पाकिस्तानी सूरवारों से सजी टीम चारों खाने चित हो गई और ये नतीजा है उस बल्लेबाज की शानदार पारी का जिसका नाम है विराट कोहली। करोड़ों लोगों की उम्मीदों पर सोना जैसा खरा उतरे विराट ने साबित कर दिया कि उन्हें मैचविनर कोहली क्यों कहा जाता है। 27 साल के विराट आज टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बन चुके है, तो उप कप्तान भी है। अकेलेदम पर किसी भी मैच को जीतवाने का जुनून ही विराट को तमाम दिग्गज खिलाड़ियों से अलग कतार में खड़ा कर देता है।

आगे की स्लाइड में पढ़िए विराट का हर मैच से पहले क्या है जीत का वो टोटका-

Latest Cricket News