A
Hindi News खेल क्रिकेट ये है श्रीलंका के सबसे युवा कप्तान एंजिलो मैथ्यूज की प्रेम कहानी

ये है श्रीलंका के सबसे युवा कप्तान एंजिलो मैथ्यूज की प्रेम कहानी

नयी दिल्ली: लोग श्रीलंका के सबसे युवा कप्तान एंजिलो मैथ्यूज के क्रिकेट करियर के बारे में तो जानते हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा कोतुहल का विषय रही है। एंजिलो तबियत से बेहद ख़ामोश इंसान

एक नज़र एंजिलो मैथ्यूज पर:

स्वाभव से शांत और फैशन-ग्लैमर से दूर रहने वाले एंजिलो मैथ्यूज को घर से ही क्रिकेट का माहौल मिला। उनके पिता क्रिकेट कोच रहे हैं। उनका एक बड़ा भाई और एक छोटी बहन है।

एंजिलो मैथ्यूज ने सेंट जोसेफ कॉलेज से पढ़ाई की जहां से श्रीलंका के सफलतम गेंदबाज़ों में से एक चामिंडा वास भी पढ़े हैं। 2006 में अंडर-19 क्रिकेट टीम का कप्तान बनने के बाद एंजिलो मैथ्यूज चर्चा में आए।

उन्होंने 2008 में पहला वनडे खेला था जो जिम्बाब्वे के खिलाफ था। एक के बाद एक शपलता मिलने के बाद 2009 में वह श्रीलंका के टेस्ट टीम के कप्तान बन गए। वो श्रीलंका के सबसे युवा कप्तान हैं।

बैडमिंटन की दिवानी हैं हेशानी, कैसे जाने अगले पेज पर

Latest Cricket News