A
Hindi News खेल क्रिकेट AFG vs ZIM : ज़िम्बाब्वे को हराने के साथ धोनी के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंचे अफगानी कप्तान अशगर

AFG vs ZIM : ज़िम्बाब्वे को हराने के साथ धोनी के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंचे अफगानी कप्तान अशगर

दूसरे टी20 मैच में ज़िम्बाब्वे को मात देते हुए अफगानिस्तान के कप्तान अशगर अफगान ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।

Asghar Afghan and MS Dhoni- India TV Hindi Image Source : GETTY Asghar Afghan and MS Dhoni

दुबई के शेख जाएद स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में ज़िम्बाब्वे को मात देते हुए अफगानिस्तान के कप्तान अशगर अफगान ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले शानदार बल्लेबाजी और उसके बाद बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ज़िम्बाब्वे को 45 रन से हराया। जिसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। 

दरअसल, बतौर कप्तान अफगानिस्तान के लिए अशगर अपना 51वां मैच खेल रहे थे। जिसमें बेहतरीन रिकॉर्ड के साथ 41 जीत दर्ज करते हुए वो अब धोनी के बराबर आ पहुंचे हैं। धोनी के नाम 78 टी20 अंतराष्ट्रीय  मैचों में 41 जीत दर्ज है। जबकि 28 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। जबकि अफगानी कप्तान अशगर की कप्तानी में टीम को सिर्फ 9 मैचों में ही हार नसीब हुई है। 

ये भी पढ़ें - 1st T20I : गुरबाज के बाद राशिद खान के उम्दा प्रदर्शन से AFG ने ZIM को चखाया हार का स्वाद

वहीं मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए करीम जेनत (53), उस्मान गनी (49) और मोहम्मद नबी (40) की शानदार पारियों से निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर ज़िम्बाब्वे को 194 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जिसके दबाव में उनकी टीम 148 रनों पर बिखर गई और अफगानिस्तान ने 45 रनों से मैच अपने नाम किया। अफगान टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट राशिद खान व 2-2 विकेट नवीन उल हक और मोहम्मद नबी ने लिए। जबकि 1-1 विकेट आमिर हमजा और फरीद मालिक के नाम भी रहा।  

ये भी पढ़ें - युवराज सिंह ने 6 छक्के जड़ते हुए खेली 20 गेंदों पर 49 रन की तूफानी पारी, देखें वीडियो

बता दें कि तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में जीत हासिल करने के बाद अफगानिस्तान ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। जिसके बाद अब सीरीज का अंतिम और तीसरा मैच 20 मार्च को अबुधाबी में खेला जाएगा।

Latest Cricket News