A
Hindi News खेल क्रिकेट एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने दिया यह खास संदेश

एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने दिया यह खास संदेश

इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान क्वारंटीन और बायो-बबल प्रोटोकॉल के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की है और ऐसी अटकलें हैं कि कुछ प्रमुख खिलाड़ी दौरे से बाहर हट सकते हैं।

Australia, cricket, Ashes, Tim Paine - India TV Hindi Image Source : GETTY  Tim Paine 

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा कि इंग्लैंड के क्रिकेटरों को आठ दिसंबर से गाबा में शुरू होने वाली एशेज सीरीज से पहले यहां ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन प्रोटोकॉल को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं होना चाहिए। 

इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान क्वारंटीन और बायो-बबल प्रोटोकॉल के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की है और ऐसी अटकलें हैं कि कुछ प्रमुख खिलाड़ी दौरे से बाहर हट सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : सीजन-14 के दूसरे भाग में क्या बदलेगी रॉजस्थान रॉयल्स की तकदीर? जानें टीम में बदलाव और अन्य महत्वपूर्ण बातें

हालांकि, इस हफ्ते की शुरूआत में गर्दन की सर्जरी कराने वाले और एशेज में टीम की अगुआई करने की उम्मीद कर रहे पेन ने कहा कि हालात उतने खराब नहीं होंगे जितना कि मेहमान टीम को डर है।

पेन ने रेडियो स्टेशन एसईएन से कहा, "इंग्लिश खिलाड़ियों के लिए प्रोटोकॉल और क्वारंटीन चिंता का विषय है लेकिन हम उन्हें ऐसा कुछ करने नहीं कहेंगे जो हम नहीं कर सकते। मेरे ख्याल से अगर हम इन्हें यहां से बाहर की स्थिति दिखाएं तो इन्हें पता चलेगा कि ऑस्ट्रेलिया में कोविड के दौरान स्थिति सही है और डरने की बात नहीं है।"

Latest Cricket News