A
Hindi News खेल क्रिकेट IND v ENG : अक्षर पटेल ने डे नाइट टेस्ट में झटके 11 विकेट, बने ऐसा कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज

IND v ENG : अक्षर पटेल ने डे नाइट टेस्ट में झटके 11 विकेट, बने ऐसा कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ 11 विकेट लेने का कारनामा कर दिया है।

<p>IND v ENG : अक्षर पटेल ने डे...- India TV Hindi Image Source : BCCI IND v ENG : अक्षर पटेल ने डे नाइट टेस्ट में झटके 10 विकेट, बने ऐसा कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ 11 विकेट लेने का कारनामा कर दिया है। अक्षर ने पहली पारी में 6 विकेट अपने नाम किए जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट झटके। इसी के साथ अक्षर पटेल डे-नाइट टेस्ट में 10 विकेट हॉल का कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले स्पिन गेंदबाज बन गए। इससे पहले विंडीज के स्पिनर देवेंदर बिशू ने 2016/17 में दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ 174 रन देकर 10 विकेट अपने नाम किए थे। यही नहीं, डे-नाइट टेस्ट में ये अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

IND vs ENG : 14 साल के इंटरनेशनल करियर में जो नहीं कर पाए इशांत, वो 100वें टेस्ट में कर दिखाया

अक्षर टेस्ट क्रिकेट की लगातार तीन पारियों में 5 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज भी बन गए हैं। दिलचस्प बात ये है कि अक्षर पटेल ने अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है। अक्षर ने चेन्नई में खेले गए अपने दूसरे टेस्ट में डेब्यू किया था और पहले ही मैच में 5 विकेट झटक लिए थे। 

 

Latest Cricket News