A
Hindi News खेल क्रिकेट BBL - हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से इस खिलाड़ी ने पकड़ा अद्भुत कैच, देखें Video

BBL - हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से इस खिलाड़ी ने पकड़ा अद्भुत कैच, देखें Video

ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने हवा में छलांग लगते हुए एक हाथ से इतना शानदार कैच पकड़ा है कि सोशल मीडिया में ना सिर्फ उसका विडियो वायरल हो चला है।

Michael Neser Catch- India TV Hindi Image Source : TWITTER- @CRICKETCOMAU Michael Neser Catch

ऑस्ट्रेलिया की गर्मियों में इन दिनों वहाँ की सबसे फेमस बिग बश टी20 लीग खेली जा रही है। जिसमें दुनिया के एक से बढ़कर के एक क्रिकेट के सितारे खेलते नजर आते हैं। इस लीग में क्रिकेट के मैदान में अक्सर कुछ ऐसा देखने को मिलता है जो दुनिया भर के फैन्स को हैरान कर देता है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने हवा में छलांग लगते हुए एक हाथ से इतना शानदार कैच पकड़ा है कि सोशल मीडिया में ना सिर्फ उसका विडियो वायरल हो चला है। बल्कि फैंस जमकर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। 

जी हाँ, बिग बैश लीग का 46वां मुकाबला एडिलेड के ओवल मैदान में एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच खेला जा रहा था। जिसमें ट्रेविस हेड की कप्तानी वाली एडिलेड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी चुनी। इस तरह एडिलेड की टीम से सलामी बल्लेबाजी करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने शुरू से ही विस्फोटक अंदाज में खेलना शुरू किया और 62 गेंदों में बेहतरीन 101 रनों की शतकीय पारी खेली। जिसके चलते एडिलेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में ब्रिसबेन की टीम को 198 रनों का लक्ष्य दिया। 

जिसके जवाब में ब्रिसबेन की शुरुआत ठीक नहीं रही और नियमित अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे। इसी बीच पारी के 18वें ओवर में पीटर सिडल गेंदबाजी करा रहे थे। तभी उनकी दूसरी गेंद पर ब्रिसबेन के बल्लेबाज माईकल स्वीप्सन ने मिड ऑफ और कवर की तरफ एक शॉट मारा। जिस दिशा में फील्डिंग कर रहे एडिलेड टीम के माईकल नेसेर ने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया। उनका ये अतुलनीय कैच देखकर मैदान में मौजुद खिलाड़ी के साथ फैंस भी हैरान रह गये। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। इतना ही नहीं इस कैच को बिग बैश लीग के जारी 10वें सीजन के बेस्ट कैचों में भी गिना जाने लगा है। 

ये भी पढ़ें - सिराज का बड़ा बयान, कहा- ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की गालियों ने मुझे मानसिक रूप से मजबूत बनाया

इस तरह नेसेर के कैच से ब्रिसबेन की पारी का अंत हो गया और 198 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रिसबेन की टीम सिर्फ 115 रनों पर ढेर हो गई। एडिलेड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट वेस एगर ने लिए। 

ये भी पढ़ें -  8 मिनट 30 सेकंड में अगर दौड़ पाए 2KM तो ही मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री, BCCI लाया नया टेस्ट 

Latest Cricket News