A
Hindi News खेल क्रिकेट WTC फाइनल से पहले कप्तान विराट कोहली नेट्स में जमकर बहाया पसीना

WTC फाइनल से पहले कप्तान विराट कोहली नेट्स में जमकर बहाया पसीना

कोहली ने नेट्स पर यार्कर गेंद से बचने का अभ्यास किया और ड्राइव शॉट भी खेला। वीडियो के अनुसार, भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने अन्य बल्लेबाजों को गेंदबाजी की जहां ऋषभ पंत ने छक्का जड़ा।

Virat Kohli, Sports, cricket, India vs New Zealand - India TV Hindi Image Source : GETTY Virat Kohli

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले की तैयारियों को देखते हुए यहां हैम्पशायर बाउल में नेट्स पर बल्लेबाजी अभ्यास किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को वीडियो पोस्ट किया जिसमें कोहली को भारत के थ्रोडाउन विशेषज्ञ तेज बाउंसर फेंक रहे हैं।

सोमवार को इस मैदान के मुख्य क्यूरेटर ली ने बताया था कि पिच में पेस और बाउंस होगी।

कोहली ने नेट्स पर यार्कर गेंद से बचने का अभ्यास किया और ड्राइव शॉट भी खेला। वीडियो के अनुसार, भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने अन्य बल्लेबाजों को गेंदबाजी की जहां ऋषभ पंत ने छक्का जड़ा।

यह भी पढ़ें- कीवी खिलाड़ियों का बड़ा खुलासा, बताया कैसे टेस्ट में नंबर-1 टीम बनी न्यूजीलैंड

भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी बल्लेबाजी अभ्यास की फ्लिक शॉट खेला।

भारतीय टीम तीन जून को साउथम्पटन पहुंची थी जिसके बाद वह 10 दिनों तक क्वारंटीन में रही थी जिस दौरान टीम ने इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेला था। भारतीय टीम सोमवार को क्वारंटीन से बाहर आई।

Latest Cricket News