A
Hindi News खेल क्रिकेट क्या भारत जान-बूझकर इंग्लैंड से WC'19 में हारा था? बेन स्टोक्स ने पाकिस्तानी पूर्व गेंदबाज को दिया मुंह तोड़ जवाब

क्या भारत जान-बूझकर इंग्लैंड से WC'19 में हारा था? बेन स्टोक्स ने पाकिस्तानी पूर्व गेंदबाज को दिया मुंह तोड़ जवाब

 बेन स्टोक्स ने कहा "आपको यह नहीं मिलेगा क्योंकि मैंने ऐसा कभी कहा ही नहीं। इसे  'शब्दों को घुमाना' या 'क्लिक बेट' कहते हैं।"

Ben Stokes Slams Pakistan Former Bowler For India lost to England deliberately in wc19 Statement- India TV Hindi Image Source : GETTY Ben Stokes Slams Pakistan Former Bowler For India lost to England deliberately in wc19 Statement

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने हाल ही में अपनी किताब 'ऑन फायर' में वर्ल्ड कप 2019 में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले का जिक्र किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि भारतीय बल्लेबाजों में जीत की ललक नहीं दिखाई दी थी। बेन स्टोक्स के इस बयान का पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सिकंदर बख्त ने अगल ही मतलब निकाला है और उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान को सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर करने के लिए भारत जानबूझकर इंग्लैंड से मैच हारा था।

सिकंदर बख्त ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक वीडियो टैग करते हुए लिखा "बेन स्टोक्स ने अपनी किताब में लिखा है कि भारत पाकिस्तान को विश्व कप 19 से हटाने के लिए जान-बूझकर इंग्लैंड से हार गया था और हमने इसकी भविष्यवाणी भारत-पाकिस्तान के रिश्ते से की थी।"

सिकंदर के इस ट्वीट के बाद एक ट्विटर यूजर ने बेन स्टोक्स को टैग करते हुए पूछा कि क्या कोई मुझे दिखा सकता है कि बेन स्टोक्स ने कहा है कि भारत इंग्लैंड से जान-बूझकर हारा है?

इसका जवाब देते हुए बेन स्टोक्स ने कहा "आपको यह नहीं मिलेगा क्योंकि मैंने ऐसा कभी कहा ही नहीं। इसे  'शब्दों को घुमाना' या 'क्लिक बेट' कहते हैं।"

ये भी पढ़ें - पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने पढ़े विराट कोहली की तारीफ में कसीदे, कह दी यह बात

बता दें, बेन स्टोक्स ने अपनी किताब में लिखा था ‘धोनी जब बल्लेबाजी के लिए आए थे, तब भारतीय टीम को 11 ओवर में 112 रन चाहिए थे और उन्होंने अजीब तरीके से बल्लेबाजी की। वह गेंद को सीमारेखा के पार भेजने से ज्यादा एक रन लेने को आतुर दिखे। भारतीय टीम आखिरी 12 गेंद में भी जीत सकती थी।’

स्टोक्स ने कहा, ‘धोनी और केदार जाधव की साझेदारी में जीत की ललक काफी कम या बिल्कुल नहीं दिखी। मुझे लगता है कि अगर वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते तो रन बना सकते थे। इंग्लैंड की ड्रेसिंग रूम को लगा कि धोनी मैच को आखिरी ओवरों तब ले जाना चाहते थे। वह इस मैच में 31 गेंद पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन ज्यादातर रन अखिरी ओवरों में तब आए जब मैच भारत के हाथ से लगभग निकल चुका था।'

रोहित और कोहली ने इस मैच में 138 रन की शतकीय साझेदारी निभाई थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए 27 ओवर भी लिए थे। इस वजह से दबाव पूरी तरह भारतीय टीम पर आ गया था।

ये भी पढ़ें - वर्ल्ड कप 2015 में जब पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने नहीं बल्कि उनके फैन्स ने की थी धवन की स्लेजिंग

इस साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा ‘जिस तरह से रोहित शर्मा और विराट कोहली खेल रहे थे वह किसी रहस्य की तरह था। मुझे पता है कि हमने इस दौरान शानदार गेंदबाजी की, लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की, वह बिल्कुल विचित्र लग रहा था।’

स्टोक्स ने आगे कहा ‘इन दोनो बल्लेबाजों ने अपनी टीम को मैच में काफी पीछे धकेल दिया। उन्होंने हमारी टीम पर दबाव डालने की कोई इच्छा नहीं दिखाई। वे हमारी रणनीति के मुताबिक खेल रहे थे।’

इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 338 रन का विशाल लक्ष्य रखा। इंग्लैंड की ओर से बेयरस्टो (111) ने शतकीय पारी खेली थी, वहीं जेसन रॉय (66) और बेन स्टॉक्स (79) ने अर्धशतक जड़ा था। इसके जवाब में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 102 और कप्तान कोहली ने 66 रन की पारी खेली, लेकिन वह भारत को जीत ना दिला सके। इस मैच में भारत 31 रनों से हारा था। 

Latest Cricket News