A
Hindi News खेल क्रिकेट स्टीव स्मिथ के बचाव में आए कप्तान टिम पेन कहा, 'नहीं मिटा रहे थे वह क्रिज पर गार्ड के निशान'

स्टीव स्मिथ के बचाव में आए कप्तान टिम पेन कहा, 'नहीं मिटा रहे थे वह क्रिज पर गार्ड के निशान'

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ को सोमवार को पहले सत्र के ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान बल्लेबाज के गार्ड के निशान को पैर से घिसते देखा गया।

steve smith, tim paine, rishabh pant, india vs australia, sports, cricket- India TV Hindi Image Source : GETTY Steve Smith and Tim Paine

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत के गार्ड के निशान को घिसकर मिटाने के आरोपों का सामना करने वाले स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का बचाव करते हुए कहा कि अगर कुछ गलत हुआ था तो भारतीय टीम इस मुद्दे को उठाती। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ को सोमवार को पहले सत्र के ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान बल्लेबाज के गार्ड के निशान को पैर से घिसते देखा गया। पंत ने 97 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिससे एक समय भारत की जीत की उम्मीद बंध गई थी जो 407 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा था। 

अंत में टेस्ट ड्रॉ रहा। पेन ने ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैंने इस बारे में स्टीव से बात की और मुझे पता है कि जिस तरह चीजों को दिखाया गया उससे वह काफी निराश था। और अगर आप स्टीव स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखो तो वह प्रत्येक मैच में दिन में पांच या छह बार ऐसा करता है।’’ 

यह भी पढ़ें- विराट कोहली के भाई ने दिखाई उनकी बेटी की पहली झलक, बहन भावना ने इस तरह दी बधाई

 

उन्होंने कहा, ‘‘वह हमेशा बल्लेबाजी क्रीज पर खड़ा होता है, छद्म बल्लेबाजी करता है, हमें पता है कि स्टीव स्मिथ इस तरह की चीजें करता है, इसमें से एक क्रीज पर निशान बनाना भी है।’’ 

पेन ने कहा कि अगर स्मिथ गार्ड के निशान को बदलता तो भारतीय टीम इस मुद्दे को उठाती। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर वह (स्मिथ) गार्ड के निशान को नहीं बदल रहा था और कल्पना कीजिए कि अगर वह ऐसा कर रहा होता तो फिर भारतीय खिलाड़ी उस समय इसे तूल जरूर देते।’’ 

यह भी पढ़ें- विराट कोहली बने पिता, वाइफ अनुष्का शर्मा ने दिया बेटी को जन्म

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘‘लेकिन मैंने स्टीव के साथ खेले मुकाबलों के दौरान उसको टेस्ट मैचों और शील्ड मैचों के दौरान कई बार ऐसा करते हुए देखा है, जब वह मैदान पर होता है तो वह बल्लेबाज के स्थान पर जाना पसंद करता है और कल्पना करता है कि वह कैसे खेलेगा।’’ 

स्मिथ का वीडियो सामने आने के बाद इस बल्लेबाज को सोशल मीडिया पर प्रशंसकों और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की आलोचना का सामना करना पड़ा था। स्मिथ इससे पहले 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में तीसरे टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में शामिल रहे थे। इसके बाद स्मिथ और तत्कालीन उप कप्तान डेविड वार्नर को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से 12 महीने के लिए प्रतिबंधित किया गया था। स्मिथ की जगह पेन को ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान सौंपी गई थी।

Latest Cricket News