A
Hindi News खेल क्रिकेट टी10 लीग के लिए क्रिस गेल ने कुछ इस अंदाज में शुरू की तैयारी, देखें वीडियो

टी10 लीग के लिए क्रिस गेल ने कुछ इस अंदाज में शुरू की तैयारी, देखें वीडियो

इस लीग में क्रिस गेल टीम अबु धाबी की ओर से खेलते नजह आएंगे, इस टीम में इंग्लैंड के ऐलेक्स कैरी के साथ-साथ साउथ अफ्रीका के क्रिस मॉरिस भी मौजूद हैं।  

Chris Gayle prepares for T10 League in this style, watch video- India TV Hindi Image Source : VIDEOGRAB - TWITTER/@T10LEAGUE Chris Gayle prepares for T10 League in this style, watch video

29 जनवरी से यूएई में अबू धाबी टी10 लीग का चौथे एडिशन शुरू होने जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट में धमाल मचाने के लिए यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने पसीना बहाना शुरू कर दिया है। हाल ही में टी10 लीग ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर क्रिस गेल का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह नेट्स में बड़े-बड़े शॉट लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

ये भी पढ़ें - विश्व टूर फाइनल्स : शुरुआती मुकाबले में जु यिंग से हारी पीवी सिंधू

इस लीग में क्रिस गेल टीम अबु धाबी की ओर से खेलते नजह आएंगे, इस टीम में इंग्लैंड के ऐलेक्स कैरी के साथ-साथ साउथ अफ्रीका के क्रिस मॉरिस भी मौजूद हैं। टी10 लीग का फाइनल मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेगी और कुल 29 मैच खेले जाएंगे।

देखें क्रिस गेल के प्रैक्टिस का वीडियो -

गेल ने टी10 लीग में सिर्फ एक ही सीजन 2018 में खेला है। इस सीजन में उन्हें 6 मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 144.64 के स्ट्राइकरेट से 81 रन बनाए थे। गेल उस दौरान केरला नाइट्स की टीम से खेले थे।

ये भी पढ़ें - बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की फिर से बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती

अब नई टीम के साथ वह इस सीजन में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।

हाल ही में उन्होंने यूएई में ही आईपीएल 2020 की सीजन खेला था। वह इस दौरान शानदार लय में दिख रहे थे और यूएई की पिच पर वह धमाल भी मचा रहे थे।

ये भी पढ़ें - आईसीसी के इस खास पुरस्कार के लिए नामांकित हुए ऋषभ पंत और अश्विन

गेल ने आईपीएल 2020 में कुल 7 मैचों में 41.14 की औसत से 288 रन बनाए थे, इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 99 रन का रहा। गेल ने 99 रन की यह पारी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेली थी और इस पारी के दौरान उन्होंने अपने टी20 करियर में 1000 छक्के भी पूरे किए थे।

ऐसे में गेल के बाद टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के मारने की लिस्ट में दूसरे नम्बर पर उनके साथ कीरोन पोलार्ड हैं। जो कि उनसे काफी पीछे हैं। ऐसे में गेल का ये रिकॉर्ड अपने आप में एक मुकाम बन गया है। जिसे भविष्य में किसी खिलाड़ी के लिए तोड़ना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

यूएई की पिचों का यह अनुभव वह टी10 लीग में भी इस्तेमाल करते हुए दिखाई देंगे। 

Latest Cricket News