A
Hindi News खेल क्रिकेट न्यूजीलैंड से टी20 सीरीज और पहला टेस्ट हारने के बाद छलका कोच मिस्बाह का दर्द, दिया ये बड़ा बयान

न्यूजीलैंड से टी20 सीरीज और पहला टेस्ट हारने के बाद छलका कोच मिस्बाह का दर्द, दिया ये बड़ा बयान

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह-उल-हक टीम के मौजूदा प्रदर्शन से निराश नहीं हैं, जिनका मानना है कि उनके खिलाड़ियों ने मानसिक और शारीरिक थकावट के साथ प्रतिस्पर्धा पेश की। 

Misbah Ul Haq - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Misbah Ul Haq 

कराची| पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह-उल-हक टीम के मौजूदा प्रदर्शन से निराश नहीं हैं, जिनका मानना है कि उनके खिलाड़ियों ने मानसिक और शारीरिक थकावट के साथ प्रतिस्पर्धा पेश की। पाकिस्तान की टीम टेस्ट सीरीज का पहला मैच 101 रन से हार गयी। टीम इससे पहले टी20 सीरीज में भी हार गयी थी। 

मिसबाह ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ लोगों को समझना होगा कि हम न्यूजीलैंड में बहुत कठिन समय से गुजर रहे हैं। खिलाड़ियों के लिए 14 दिनों तक पृथकवास रहने के बाद शारीरिक और मानसिक तौर पर थकने के बाद भी शानदार प्रदर्शन किया।’’ 

ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भी बायो बबल में रहेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जानें क्या है वजह?

इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘ इस दौरे पर हमारे लिए बहुत सारे सकारात्मक पहलू रहे हैं। खिलाड़ियों को टी20 श्रृंखला की तैयारी के लिए सिर्फ छह दिनों का समय मिला और उस दौरान उन्होंने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया।’’ 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : मेलबर्न में शानदार जीत के बाद सिडनी टेस्ट में ये तीन बदलाव कर सकता है भारत

उन्होंने कहा कि बाबर आजम, इमाम उल हक और शादाब खान जैसे खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद भी टीम ने कड़ी चुनौती पेश की। उन्होंने कहा, ‘‘ कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर मोहम्मद रिजवान ने जिस तरह से जिम्मेदारी ली, वह शानदार था। फवाद आलम और फहीम अशरफ ने भी दमदार प्रदर्शन किया।’’ 

Latest Cricket News