A
Hindi News खेल क्रिकेट कोरना के बीच ब्लाइंड क्रिकेट खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आया दिल्ली ब्लाइंड क्रिकेट बोर्ड

कोरना के बीच ब्लाइंड क्रिकेट खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आया दिल्ली ब्लाइंड क्रिकेट बोर्ड

सीएबीडी ने साथ ही कहा कि क्रिकेटरों के लिए यह एक मुश्किल समय है और निजी क्षेत्र को भी संकट की इस घड़ी में ऐसे क्रिकेटरों की मदद करनी चाहिए।

cricket bat and ball- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES cricket bat and ball

नई दिल्ली| दिल्ली ब्लाइंड क्रिकेट संघ (सीएबीडी) ने कोविड-19 महामारी के बीच राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट-नागेश ट्रॉफी में भाग लेने वाले दूसरे डिवीजन के प्रत्येक पुरुष खिलाड़ियों को 500-500 रुपये आर्थिक मदद के रूप में देने का फैसला किया है। संघ पुरुष खिलाड़ियों के अलावा समर्थनम महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली महिला खिलाड़ियों को भी इतने ही राशि वित्तीय मुहैया कराएगा।

यह फैसला सीएबीडी की कार्यकारी परिषद की बैठक के बाद लिया गया। सीएबीडी के अध्यक्ष योगेश तनेजा ने कहा, "यह बहुत बड़ी राशि नहीं है, लेकिन हम एक शुरुआत करना चाहते हैं, ताकि मास्क और सैनिटाइजर जैसी मूलभूत चीजें खरीदने में उन्हें मदद मिल सके।"

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी, उथप्पा ने बताया नाम

सीएबीडी ने साथ ही कहा कि क्रिकेटरों के लिए यह एक मुश्किल समय है और निजी क्षेत्र को भी संकट की इस घड़ी में ऐसे क्रिकेटरों की मदद करनी चाहिए।

Latest Cricket News