A
Hindi News खेल क्रिकेट मल्टी फॉर्मेट सीरीज में हर प्वाइंट है महत्वपूर्ण: स्मृति मंधाना

मल्टी फॉर्मेट सीरीज में हर प्वाइंट है महत्वपूर्ण: स्मृति मंधाना

मंधाना ने कहा, "मल्टी फॉर्मेट सीरीज में अंक हासिल करने के लिहाज से हर मैच महत्वपूर्ण होता है, इसलिए मुझे यह फॉर्मेट काफी पसंद है। यहां टेस्ट मैच खेलना हर क्रिकेटर का सपना है।"

<p>every point in multi format series is important, feels...- India TV Hindi Image Source : GETTY every point in multi format series is important, feels smriti mandhana

भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना का कहना है कि मल्टी फॉर्मेट सीरीज में हर अंक काफी महत्वपूर्ण होता है। मल्टी फॉर्मेट सीरीज में अंक प्रणाली के अनुसार, सीमित ओवर में जीतने पर दो-दो अंक मिलते हैं जबकि टेस्ट मैच जीतने पर चार अंक दिए जाते हैं। ड्रॉ या टाई होने पर अंक बांटे जाते हैं।

मंधाना ने कहा, "मल्टी फॉर्मेट सीरीज में अंक हासिल करने के लिहाज से हर मैच महत्वपूर्ण होता है, इसलिए मुझे यह फॉर्मेट काफी पसंद है। यहां टेस्ट मैच खेलना हर क्रिकेटर का सपना है।"

मकाय में तीन वनडे मैच खेले जाने के अलावा भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 सितंबर से तीन अक्टूबर तक एकमात्र डे नाइट टेस्ट खेलेगी। इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी।

ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हेली ने मल्टी फॉर्मेट सीरीज को लेकर मंधाना के विचारों का समर्थन किया।

IPL 2021 के दूसरे चरण के लिए यूएई पहुंचे साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाड़ी

हेली ने कहा, "अब सोचें कि बातचीत हो रही है और हम देख सकते हैं कि यह काम कर रहा है। मुझे अच्छा लगा कि बात हुई। मैं यह नहीं कहूंगी कि यह (सभी टीमों के खिलाफ) नया मानदंड होगा, लेकिन कल्पना कीजिए कि कीवी खड़े होकर कह रहे हैं कि हम वास्तव में इस मल्टी फॉर्मेट सीरीज में से एक को खेलने में दिलचस्पी लेंगे।"

Latest Cricket News