A
Hindi News खेल क्रिकेट पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। 

Sudeep Tyagi- India TV Hindi Image Source : PTI Sudeep Tyagi

नई दिल्ली| भारत के पूर्व तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। त्यागी ने चार वनडे खेले जिसमें उन्होंने तीन विकेट हासिल की। इसके अलावा 33 साल के खिलाड़ी ने एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला। भारत के लिये अंतिम बार वह 2010 में खेले थे। वह चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिये मिलाकर 14 इंडियन प्रीमियर लीग मैच खेल चुके हैं।

त्यागी ने ट्वीट किया, ‘‘अभी तक जो मैंने फैसले किये, उसमें यह सबसे मुश्किल था जो अपने सपने को ‘गुडबॉय’ कहना है।’’ त्यागी ने 41 प्रथम श्रेणी मैचों में 109 विकेट हासिल किये, वह 23 लिस्ट ए मैचों (31 विकेट) में भी खेले। वह आईपीएल के दो सत्र 2009 और 2010 में खेले थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने वह हासिल किया जो हर खिलाड़ी का सपना होता है जो देश का प्रतिनिधित्व करना है।’’

ये भी पढ़ें - शाकिब अल हसन को जान से मारने की धमकी देने वाला व्यक्ति हुआ गिरफ्तार

त्यागी ने कहा, ‘‘मैं महेंद्र सिंह धोनी का शुक्रिया करना चाहता हूं जिनके नेतृत्व में मैं अपना वनडे खेला था। मैं अपने आदर्श मोहम्मद कैफ, आरपी सिंह और सुरेश रैना का भी शुक्रिया करना चाहूंगा। क्रिकेट को अलविदा कहना बहुत मुश्किल है लेकिन आगे बढ़ने के लिये हमें ऐसा करना पड़ता है।’’ भाषा नमिता आनन्द आनन्द 1711 2213 दिल्ली नननन

Latest Cricket News