A
Hindi News खेल क्रिकेट तैयारी के लिए अधिक समय से प्रयोग करने का मौका मिला : रविचंद्रन अश्विन

तैयारी के लिए अधिक समय से प्रयोग करने का मौका मिला : रविचंद्रन अश्विन

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल के आगामी टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में तीन स्थलों पर किया जाएगा। 

R Ashwin, Ricky Ponting, Delhi Capitals, Shreyas Iyer, Ashwin Instagram, IPL 2020, Ashwin Ponting- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM R Ashwin

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी टूर्नामेंट की तुलना प्रयोगशाला से करते हुए सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट की तैयारी का अधिक समय मिलने से खिलाड़ियों को लीग में नई चीजों का आजमाने का मौका मिलेगा। 

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल के आगामी टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में तीन स्थलों पर किया जाएगा। आगामी सत्र में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले अश्विन ने फ्रेंचाइजी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह संभवत: सबसे लंबा समय है तो टूर्नामेंट की तैयारी के लिए आईपीएल टीमों को मिला है।’’ 

यह भी पढ़ें-  केकेआर के सहायक कोच ने किया दावा, 4 से 5 दिन की ट्रेनिंग के बाद मैच के लिए तैयार हो जाएंगे खिलाड़ी

 

उन्होंने कहा, ‘‘यह अपने कौशल को निखारने और नई चीजों को आजमाने का शानदार मौका है। यह प्रयोगशाला की तरह है जहां आपको अपने पसंदीदा खेल में चीजों को आजमाने का मौका मिला है।’’ 

अश्विन आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी की है। वह 139 आईपीएल मैचों में 125 विकेट चटका चुके हैं। इस अनुभवी आफ स्पिनर ने कहा कि कोच रिकी पोंटिंग ने खिलाड़ियों को अपने काम के बोझ का सही प्रबंधन करने को कहा है। 

यह भी पढ़ें- केकेआर के लिए आईपीएल में गोधूलि बन सकता है एक बड़ी समस्या

उन्होंने कहा, ‘‘इस समय हमारे अंदर काफी ऊर्जा है और खेलने को लेकर हम काफी उत्सुक हैं। पोंटिंग ने एक चीज बेहद स्पष्ट कर दी है कि हमें अपने काम के बोझ का उचित प्रबंधन करना होगा और यह महत्वपूर्ण होगा। ’’ 

किंग्स इलेवन पंजाब को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने वाले अश्विन अपनी नई टीम की ओर से खेलने को लेकर उत्सुक हैं। 

Latest Cricket News