A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS : विराट कोहली के रन आउट पर बोला ये पूर्व भारतीय खिलाड़ी, दूसरी इनिंग में वह होंगे शतक बनाने को बेताब

IND vs AUS : विराट कोहली के रन आउट पर बोला ये पूर्व भारतीय खिलाड़ी, दूसरी इनिंग में वह होंगे शतक बनाने को बेताब

अतुल वासन ने कहा "अगर कोहली पहली इनिंग में शतक लगा देते तो वह संतुष्ट हो जाते, लेकिन अब दूसरी पारी में उनका शतक भारतीय टीम के लिए अहम होगा।"

IND vs AUS : 'Run out might make Virat Kohli hungrier to score a hundred in 2nd innings’: Former Ind- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES IND vs AUS : 'Run out might make Virat Kohli hungrier to score a hundred in 2nd innings’: Former India pacer Atul Wassan

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत की पहली इनिंग के दौरान कप्तान विराट कोहली अजिंक्य रहाणे की गलती की वजह से रन आउट हो गए थे। विराट कोहली उस समय 74 रन पर थे, कोहली अगर तब रन आउट ना होते तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 71वां शतक पूरा कर लेते और इसी के साथ वह सबसे ज्यादा शतक लगाने की सूची में ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर लेते।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : 'कल कुछ भी हो सकता है', ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने भारत की दूसरी इनिंग को लेकर कही ये बात

विराट कोहली के साल 2020 में अभी तक एक भी शतक नहीं लगाया है, अब उनके पास एक ही पारी बची है। भारतीय पूर्व खिलाड़ी अतुल वासन का मानना है कि कोहली का वह रन आउट भारतीय टीम के पक्ष में जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर कोहली पहली इनिंग में शतक लगा देते तो वह संतुष्ट हो जाते, लेकिन अब दूसरी पारी में उनका शतक भारतीय टीम के लिए अहम होगा।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह ने अपनी बल्लेबाजी से जीता सबका दिल, कोहली समेत टीम ने ऐसे किया स्वागत

अतुल वासन ने एबीपी से कहा “मुझे लगा है कि ये (कोहली का रन आउट) भारत के पक्ष में जाएगा। विराट कोहली के अंदर रन बनाने की इतनी भूख है कि वो शायद अगली पारी में शतक बनाने के लिए और ज्यादा बेताब होगा। अगर वो पहली पारी में शतक बना लेता तो वो संतुष्ट हो जाता। अगर भारत को ये मैच जीतना है तो दूसरी पारी में कोहली का शतक और भी अहम हो जाएगा।”

रहाणे के बारे में उन्होंने कहा “मुझे लगता है कि (कोहली के रन आउट के बाद) ऑस्ट्रेलिया के लिए दरवाजे खुल गए हैं। कोई भी ऐसा जानबूझकर नहीं करता है लेकिन जब आप कैच छोड़ते हैं को आप मैच भी हार सकते हैं।”

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : रिकी पोंटिंग ने बताया इस गेंदबाज को कम आंक कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने की बड़ी गलती

उन्होंने आगे कहा  “मैं ये नहीं कह रहा कि रहाणे ने ये जानबूझकर किया, कोई भी ऐसा नहीं करता लेकिन उसने दो गलतियां की है। पहली गलती थी सिंगल के लिए कॉल देना और फिर उसने ये नहीं सोचा कि कोहली उससे तेजी से रन लेता है। अपने विकेट का योगदान देने के बावजूद वो अपनी क्रीज में लौट गया।”

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बनाए हैं। भारत अभी मेजबान से 62 रन आगे हैं। भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया को उसकी पहली पारी में 191 रन पर समेटा था।

Latest Cricket News