A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS : इस युवा खिलाड़ी के बारे में बोले वसीम जाफर 'किसी से तुलना करके इसे खोना नहीं चाहते'

IND vs AUS : इस युवा खिलाड़ी के बारे में बोले वसीम जाफर 'किसी से तुलना करके इसे खोना नहीं चाहते'

भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने मैच के बाद शुभमन गिल की ट्विटर पर जमकर तारीफ की और कहा कि इस युवा खिलाड़ी को किसी से कंपेयर ना करें।

IND vs AUS: Wasim Jaffer said about this young player 'does not want to lose it by comparing to anyo- India TV Hindi Image Source : @BCCI IND vs AUS: Wasim Jaffer said about this young player 'does not want to lose it by comparing to anyone'

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात देकर चार मैच की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस टेस्ट मैच में दो भारतीय खिलाड़ियों ने डेब्यू किया और अपनी लाजवाब परफॉर्मेंस से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। ये दो खिलाड़ी हैं शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज। गिल ने जहां पहली पारी में 45 तो दूसरी पारी में 35 रन की नाबाद पारी खेली, वहीं मोहम्मद सिराज ने कुल 5 विकेट झटके।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के बाद टीम इंडिया को कुछ इस अंदाज में मिली बधाई

भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने मैच के बाद शुभमन गिल की ट्विटर पर जमकर तारीफ की और कहा कि इस युवा खिलाड़ी को किसी से कंपेयर ना करें।

जाफर ने ट्वीट करते हुए लिखा "शुभमन स्पेशल खिलाड़ी है, लेकिन उसे क्रिकेट इंज्वॉय करने दें और अपने करियर में आगे बढ़ने दे। किसी और से उसकी तुलना करके उस पर दबाव ना बनाए। वह किसी का अगला रूप नहीं है वह पहले शुभमन गिल है। हमने इसी दबाव और अत्यधिक उम्मीदों के कारण कई खास टेलेंट को खोया है।"

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा के खेलने की गारंटी नहीं, कोच रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

वहीं टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी गिल और सिराज की मैच के बाद तारीफ की। रहाणे ने कहा ''जिस तरह से खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया मुझे उस पर गर्व है। टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन खास तौर से अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल ने जैसा खेल दिखाया वह काबिलेतारीफ है।''

उन्होंने कहा, ''सभी खिलाड़ियों का मैच में अलग-अलग किरदार होता है। खास तौर से जब उमेश यादव के मैदान छोड़ने के बाद हमने अपनी रणनीति पर बेहतर काम किया। हमने जैसा सोचा था वैसा ही हुआ। हमारे लिए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपनी भूमिका बखूबी निभाया।''

ये भी पढ़ें - भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने 100वें टेस्ट को इस तरह से बनाया यादगार

वहीं शुभमन गिल को लेकर रहाणे ने कहा, ''हम सभी जानते हैं कि इस युवा खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खुद को साबित किया है और यही कारण है कि इस स्तर पर वह बेहतरीन शॉट लगा पा रहा था।''

शुभमन के अलावा रहाणे ने मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की भी खूब तारीफ की। रहाणे ने कहा, ''सिराज ने अपने डेब्यू मैच में यह दिखा दिया कि उनमें अनुशासित गेंदबाजी करने की क्षमता है।''

Latest Cricket News