A
Hindi News खेल क्रिकेट भारतीय फैंस हुए जो रूट की बल्लेबाजी के कायल, शतक जड़ते ही इंग्लिश कप्तान की जम कर की तारीफ

भारतीय फैंस हुए जो रूट की बल्लेबाजी के कायल, शतक जड़ते ही इंग्लिश कप्तान की जम कर की तारीफ

जो रूट की इस पारी की दुनियाभर में चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर फैंस ने ट्वीट का अंबार लगा दिया है।

<p>IND vs ENG: joe root century appreciated by indian...- India TV Hindi Image Source : TWITTER HANDLE/@ENGLANDCRICKET IND vs ENG: joe root century appreciated by indian cricket fans on social media

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट की भारत के खिलाफ धुंआधार पारी बरकरार है, उन्होंने दूसरे मुकाबले में भी शतक जड़ दिया है। लॉर्ड्स के मैदान पर जो रूट का चौथा शतक है और टेस्ट करियर का उनका ये 22वां शतक है। इंग्लैंड की खराब शुरुआत के बाद चौथे नंबर पर आए रूट ने कप्तानी पारी खेली।

रोरी बर्न्स और जो रूट ने मिल कर पारी आगे बढ़ाई लेकिन दूसरा दिन खत्म होने से पहले ही बर्न्स विकेट गंवा बैठे। तीसरे दिन जो रूट ने अपना 22वां टेस्ट शतक जड़ा और इस साल का उनका पांचवां शतक है।

इसके अलावा जो रूट ने आज अपने टेस्ट करियर के 9000 रन पूरे किए। ऐसा करने वाले वे सिर्फ दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज हैं। उनके पहले एलिस्टर कुक ये मुकाम हासिल कर चुके हैं। कुक के नाम 12472 टेस्ट रन हैं। उन्होंने इस प्रारूप में 33 शतक और 57 अर्धशतक जमाए हैं।

ये रूट का इस सीरीज में दूसरा शतक है। ट्रेंट ब्रिज में दूसरी पारी में उन्होंने 109 रन बनाए थे। पहली पारी में उन्होंने 64 रन बानए थे। ये रूट का लगातार तीसरा 50+ स्कोर है। रूट के अलावा आज जॉनी बेयरस्टो ने भी कमाल की पारी खेली। उन्होंने 57 रन बनाए लेकिन फिर वे सिराज से आउट हो गए थे।

रूट की इस पारी की दुनियाभर में चर्चा हो रही है। क्रिकेट जगत के लोगों ने उनके लिए ट्वीट्स किए-

जो रूट ने 22वां शतक ठोंक कर मचाया धमाल, बना डाले ये रिकॉर्ड

फैंस ने भी उनकी तारीफों के पुल बांधे-

 

Latest Cricket News