A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG : ड्रेसिंग रूम में पिता का बैग लेकर आये थे क्रुणाल पंड्या, ट्विटर पर लिखा ये खास संदेश

IND vs ENG : ड्रेसिंग रूम में पिता का बैग लेकर आये थे क्रुणाल पंड्या, ट्विटर पर लिखा ये खास संदेश

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में पदार्पण करके सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीय हरफनमौला कृणाल पंड्या ड्रेसिंग रूम में अपने पिता हिमांशु का ट्रैवल बैग लेकर आये थे।

IND vs ENG: Krunal Pandya brought father's bag to dressing room, wrote this special message on Twitt- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES IND vs ENG: Krunal Pandya brought father's bag to dressing room, wrote this special message on Twitter

पुणे। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में पदार्पण करके सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीय हरफनमौला कृणाल पंड्या ड्रेसिंग रूम में अपने पिता हिमांशु का ट्रैवल बैग लेकर आये थे ताकि उन्हें अपने करीब महसूस कर सके। बुधवार को अपना 30वां जन्मदिन मना रहे कृणाल और उनके छोटे भाई हार्दिक पंड्या ने अपने पिता के साथ करीबी रिश्ते के बारे में बात की। उनके पिता का जनवरी में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। 

विराट कोहली की इस हरकत को इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने बताया 'अपमानजनक'

कृणाल ने बीसीसीआई की वेबसाइट पर कहा ,‘‘उनका 16 तारीख को सुबह निधन हुआ और मैं उस दिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहा था। वह अपने कपड़ों का बैग रात में तैयार रखते थे। उनके जूते, पतलून, कमीज और टोपी सब कुछ।’’ 

श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर, IPL 2021 का पहला हाफ खेलना तय नहीं

उन्होंने कहा,‘‘मैंने मैच से पहले वही किया। मैं बड़ौदा से उनका बैग यहां लेकर आया। मुझे पता है कि वह हमारे साथ नहीं है लेकिन वह उस मैच में वही कपड़े पहनते। मैने उस बैग को ड्रेसिंग रूम में रखा।’’ 

कृणाल ने इसकी तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर भी साझा की है।

आईसीसी की आचार संहिता उल्लंघन मामले में जैमिसन पर लगा जुर्माना

मैच के बाद आधिकारिक प्रसारक से बात करते हुए कृणाल फफक पड़े जिसके बाद हार्दिक ने उन्हें संभाला। 

कृणाल ने हार्दिक से कहा,‘‘मैने यहां तक आने के लिये बहुत मेहनत की है। सिर्फ खेल ही नहीं बल्कि खुराक, फिटनेस सब कुछ और यह सब उनकी वजह से हुआ। उनका आशीर्वाद हमारे साथ है। मेरे और तुम्हारे लिये यह बेहद भावुक पल है। मुझे भारतीय टीम की कैप तुमसे मिली।’’ 

Latest Cricket News