A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Eng : टी-20 सीरीज से पहले जोश में हैं विराट, नेट्स में दिखा रहे हैं दम

Ind vs Eng : टी-20 सीरीज से पहले जोश में हैं विराट, नेट्स में दिखा रहे हैं दम

लिमिटेड ओवरों की इस सीरीज में पांच टी-20 के अलावा भारत को इंग्लैंड के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी भिड़ना है।

Virat kohli, sports, cricket, india vs england - India TV Hindi Image Source : TWITTER/VIRAT KOHLI Virat Kohli  

चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज करने के बाद अब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली जानी है जिसकी शुरुआत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार से हो रही है।

इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पूरे जोश में हैं और वह नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। विराट कोहली ने शुरुआती मुकाबले से पहले अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- WI vs SL : पहले वनडे में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 8 विकेट से रौंद कर सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

इसके साथ उन्होंने लिखा, ''नया सप्ताह, नया फॉर्मेट लेकिन लक्ष्य वही। चलिये शुरू करते हैं।''

आपको बता दें कि विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को धूल चटाकर वर्ल्ड टेस्ट सीरीज के फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड के साथ होगा।

लिमिटेड ओवरों की इस सीरीज में पांच टी-20 के अलावा भारत को इंग्लैंड के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी भिड़ना है।

यह भी पढ़ें- Road Safety World Series : थरंगा की विस्फोटक पारी से श्रीलंका लेजेंड्स ने बांग्लादेश को 42 रनों से रौंदा

वहीं विराट की तैयारियों से पता चल रहा है कि वह टी-20 सीरीज में एक बार फिर से रनों की बारिश करने वाले हैं। अगर वह ऐसा करते हैं तो इस फॉर्मेट में एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे।

विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 रन पूरा करने से महज 72 रन दूर हैं। इस सीरीज में विराट अगर 3000 रन के आंकड़े को छू लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

Latest Cricket News