A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत ने एक सीरीज में सबसे अधिक एलबीडबल्यू आउट का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

भारत ने एक सीरीज में सबसे अधिक एलबीडबल्यू आउट का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के साथ जारी मौजूदा सीरीज में अब तक कुल 25 बल्लेबाजों को एलबीडबल्यू आउट किया है।

India, cricket, sports - India TV Hindi Image Source : BCCI.TV Indian cricket team 

भारतीय क्रिकेट टीम ने एक सीरीज में सबसे अधिक एलबीडबल्यू आउट करने का अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने जैसे ही इंग्लिश कप्तान जोए रूट को एलबीडबल्यू आउट किया, भारत ने किसी एक सीरीज में सबसे अधिक एलबीडबल्यू आउट करने के अपने 40 साल पुराने रिकॉर्ड को बेहतर किया।

भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के साथ जारी मौजूदा सीरीज में अब तक कुल 25 बल्लेबाजों को एलबीडबल्यू आउट किया है। यहां बता दें कि यह संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की दूसरी पारी में छह विकेट गिरे थे।

यह भी पढ़ें- सुनील गावस्कर ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 50 साल, सचिन समेत खिलाड़ियों ने दी बधाई

इससे पहले, भारत ने 1979-80 सत्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में कुल 24 बल्लेबाजों को पगबाधा आउट किया था।

इसके बाद भारत ने 2016-17 सीजन में इंग्लैंड के खिलाफ 24 बल्लेबाजों को विकेट के आगे फंसाकर पवेलियन भेजा था।

2016-17 सीजन भारत के लिए खास रहा था क्योंकि इस सीजन में भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 22 बल्लेबाजों को एलबीडब्ल्यू (लेग बिफोर विकेट) आउट किया था।

Latest Cricket News