A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2020 : कुलदीप यादव ने बताया प्लान, जिसके चलते KKR इस बार जीतेगा खिताब

IPL 2020 : कुलदीप यादव ने बताया प्लान, जिसके चलते KKR इस बार जीतेगा खिताब

आईपीएल 2019 में केकेआर ने पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर रहकर टूर्नामेंट का अंत किया। जबकि साल 2018 में प्लेऑफ में जाने के बाद एलिमीनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने हरा दिया था।

Kuldeep Yadav- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Kuldeep Yadav

कोलकाता नाईट राइडर्स ( केकेआर ) के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव् का मानना है कि पिछले साल उन्हें मजबूत अहसासों था कि उनकी टीम आईपीएल खिताब 2019 जीतेगी, मगर ऐसा नहीं हुआ। आईपीएल 2019 में केकेआर ने पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर रहकर टूर्नामेंट का अंत किया। जबकि साल 2018 में प्लेऑफ में जाने के बाद एलिमीनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने हरा दिया था।

ऐसे में केकेआर की अधिकारिक वेबसाइट पर कुलदीप ने कहा, "मुझे पिछले साल एक मजबूत एहसास था कि हम जीतेंगे। 2018 में भी हम शानदार क्रिकेट खेल रहे थे और मुझे यकीन था कि हम खिताब जीतेंगे। मुझे याद है कि हम सनराइजर्स हैदराबाद (क्वालीफायर 2 में) के खिलाफ हार गए थे। मैं मैदान से बाहर था क्योंकि मेरा स्पेल खत्म हो गया था। वे 125 पर थे और मुझे लगा कि वे 145 से आगे नहीं जाएंगे। लेकिन राशिद खान ने बीच में आकर खेल बदल दिया। हम फाइनल में प्रवेश करने से सिर्फ एक कदम दूर थे।"

कुलदीप ने इस साल एक प्लान के बारे में आगे कहा, "यह एक दिल तोड़ने वाला पल था जब हम मैच हार गए। अगर हम एक अच्छे कॉम्बिनेशन पर स्ट्राइक करते हैं तो निश्चित तौर पर इस साल जीत सकते हैं। आखिरकार, यह क्रिकेट है, हम जल्द या बाद में जीतेंगे ही।"

ये भी पढ़ें - धोनी जैसा कमरा ना मिलने पर आईपीएल छोड़ भारत लौटे सुरेश रैना? CSK बॉस एन श्रीनिवासन ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में केकेआर ने साल 2012 और 2014 में दो बार गौतम गंभीर की कप्तानी में खिताब पर कब्ज़ा जमाया है। जिसके बाद दिनेश कार्तिक की कप्तानी में केकेआर ने शानदार खेल जरूर दिखाया है मगर वो ख़िताब पर कब्ज़ा करने से चूक गए हैं। ऐसे में यूएई में 19 सितंबर से खेले जाने वाले आईपीएल में एक बार फिर केकेआर खिताब पर कब्ज़ा करने के लिए मैदान पर उतरेगी। 

ये भी पढ़ें - आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने बीसीसीआई से जल्दी कार्यक्रम जारी करने की अपील की

Latest Cricket News