A
Hindi News खेल क्रिकेट आईसीसी की नई गाइडलाइन पर इरफ़ान, आकाश और मोंटी पनेसर ने उठाए सवाल, बताया ये कारण

आईसीसी की नई गाइडलाइन पर इरफ़ान, आकाश और मोंटी पनेसर ने उठाए सवाल, बताया ये कारण

पूर्व क्रिकेटरों आकाश चोपड़ा, इरफान पठान और मोंटी पनेसर ने आईसीसी की गाइडलाइन पर सवाल उठाए हैं। 

Monty Panesar and Irfan Pathan- India TV Hindi Image Source : GETTY Monty Panesar and Irfan Pathan

नई दिल्ली| कोरोना महामारी के बाद जब भी खेलों की वापसी होगी तो उसके लिए आईसीसी ने हाल ही में अपनी एक गाइडलाइन यानी दिशा निर्देश जारी किए थे। जिसको कोरोना महामारी के बीच क्रिकेट मैच के दौरान सभी को फॉलो करना बेहद जरूरी बताया गया। ऐसे में पूर्व क्रिकेटरों आकाश चोपड़ा, इरफान पठान और मोंटी पनेसर ने इस पर सवाल उठाए हैं। इन सभी का का मानना है कि क्रिकेट की बहाली को लेकर आईसीसी की गाइडलाइन में कुछ पॉइंट अव्यवहारिक हैं और इनकी समीक्षा की जरूरत है। जिनमें मैच से पहले 14 दिन के आइसोलेशन अभ्यास शिविरों का प्रावधान है। इनमें गेंद को छूने पर लगातार हाथों की सफाई, अभ्यास के दौरान बाथरूम जाने का कोई ब्रेक नहीं, चेजिंग रूम में कम से कम समय बिताना, गेंद पर लार के इस्तेमाल पर रोक और साथी खिलाड़ियों या अंपायरों से अपना सामान जैसे कैप, सनग्लास या तौलिया साझा नहीं करना शामिल है।

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज पठान ने कहा,‘‘ व्यक्तिगत खेल में सामाजिक दूरी बनाये रखी जा सकती है लेकिन टीम खेल में काफी कठिन है। मैच में स्लिप की जरूरत है तो क्या नहीं लगायेंगे।’’

उन्होंने कहा,‘‘ यदि टीम 14 दिन के आइसोलेशन में है और कोरोना संक्रमण की जांच होती है तो मुझे प्रक्रिया पर कोई ऐतराज नहीं है। मैच के दौरान अगर और दिशा निर्देश मिलते हैं तो मामला पेचीदा हो जायेगा। ऐसे में फिर आइसोलेशन की अवधि के क्या मायने।’’

उन्होंने कहा,‘‘ सुरक्षा सर्वोपरि है लेकिन खेल को पेचीदा बनाकर नहीं। गेंदबाज या फील्डर हर बार गेंद को छूने पर हाथ सेनिटाइज करेगा तो काफी कठिन हो जायेगा। ’’

पूर्व सलामी बल्लेबाज चोपड़ा ने कहा कि हालात रोजाना बदल रहे हैं और ऐसे में अभी कोई दिशा निर्देश तय करना जल्दबाजी होगा। उन्होंने कहा,‘‘हर बार गेंद को छूने के बाद हाथ सेनिटाइज करना संभव ही नहीं है। वहीं स्वास्थ्य की दृष्टि से सुरक्षित माहौल में और सभी की जांच के बाद खेल होने पर अतिरिक्त उपायों की क्या जरूरत है।’’

ये भी पढ़े ; टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी की जगह लेने के लिए इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने भी ठोंका अपना दावा

उन्होंने कहा,‘‘ अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। खेल की बहाली के करीब पहुंचने में समय लगेगा और तभी कुछ कहा जा सकता है।’’ इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर पनेसर ने कहा कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच श्रृंखला से तस्वीर साफ होगी।

उन्होंने कहा,‘‘ 14 दिन का आइसोलेशन जरूरी है। मुझे लगता है कि जुलाई में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच श्रृंखला से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली होगी। उसके बाद व्यवहारिक सुझाव मिल सकेंगे।’’ 

Latest Cricket News