A
Hindi News खेल क्रिकेट टिम पेन के समर्थन में हैं मार्कस हैरिस, किया यह बड़ा खुलासा

टिम पेन के समर्थन में हैं मार्कस हैरिस, किया यह बड़ा खुलासा

मार्कस हैरिस का मानना है की हाल ही में टीम की कप्तानी छोड़ने वाले टिम पेन को बाकी खिलाड़ियों का समर्थन प्राप्त है।

Marcus Harris, Tim Paine, cricket, sports- India TV Hindi Image Source : GETTY Marcus Harris

Highlights

  • एशेज सीरीज से ठीक पहले टिम पेन ने छोड़ी है ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी
  • पूर्व कप्तान टिम पेन के समर्थन में हैं मार्कस हैरिस
  • टिम पेन पर लगा है तस्मानिया क्रिकेट की पूर्व महिला कर्मचारी पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्कस हैरिस का मानना है कि टिम पेन को सभी खिलाड़ियों का समर्थन हासिल है और उन्होंने कहा कि इस पूर्व टेस्ट कप्तान और मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने इस बारे में अभी टीम के साथ बातचीत नहीं की है। हैरिस ने इसके साथ ही खुलासा किया कि खिलाड़ियों को कप्तानी छोड़ने के पेन के फैसले का पता शुक्रवार को मीडिया कान्फ्रेंस से आधा घंटे पहले पता चला। 

हैरिस ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘इस खबर को स्वीकार करना आसान नहीं था। यह हैरान करने वाला फैसला था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टिम निश्चित तौर पर एक बेहतरीन कप्तान था। मेरे और मेरे परिवार के प्रति उनका रवैया बहुत अच्छा रहा। टिम, उनकी पत्नी बोनी, बच्चों और परिवार के प्रति हमारी संवेदना है।’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ही इतिहास रच सकते हैं अश्विन, 'खतरे' में है इस दिग्गज का रिकॉर्ड

हैरिस ने कहा,‘‘ अगर कोविड के कारण कोई बाधा नहीं आती है तो मैं उसे गले लगाऊंगा।’’ यह पता चलने के बाद कि 2017 में पेन ने अपनी सहयोगी महिला कर्मचारी के लिये आपत्तिजनक संदेश भेजे थे, उन्होंने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का कप्तान पद छोड़ दिया था। 

हैरिस ने कहा, ‘‘उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में मुश्किल परिस्थितियों में वास्तव में अच्छा काम किया। वह अब भी देश के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं और उन्होंने भारत के खिलाफ पिछली गर्मियों में कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली थी।’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs NZ, 1st Test Match Preview : विजयी शुरुआत की कोशिश में भारत, न्यूजीलैंड के सामने मुश्किल चुनौती

अपने सभी 10 टेस्ट मैच पेन की कप्तानी में खेलने वाले हैरिस ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि उन्हें सभी खिलाड़ियों का समर्थन मिला है।’’

Latest Cricket News