A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड दौरे को देखते हुए जल्द से जल्द ट्रेनिंग शुरू करना चाहते हैं मिस्बाह उल हक़

इंग्लैंड दौरे को देखते हुए जल्द से जल्द ट्रेनिंग शुरू करना चाहते हैं मिस्बाह उल हक़

पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक भी जल्द से जल्द खिलाड़ियों को मैदान में वापस लाना चाहते हैं।

Misbah Ul Haq- India TV Hindi Image Source : AP IMAGE Misbah Ul Haq

कराची| कोरोना महामारी के कारण जहां सभी खेल बंद पड़े हुए हैं वहीं सभी खिलाड़ी घर पर बैठे हैं। हलांकि इसी बीच सभी क्रिकेट बोर्ड जल्द से जल्द क्रिकेट को मैदान में आपस लाने के लिए प्रयासरत हैं। इस कड़ी में जहां इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू कर दी हैं। वहीं पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक भी जल्द से जल्द खिलाड़ियों को मैदान में वापस लाना चाहते हैं।

अगस्त माह में इंग्लैंड दौरे को देखते हुए मिस्बाह का मानना है कि ट्रेनिंग शिविर जल्द से जल्द शुरू हों लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इसका इंतजाम करने को लेकर जूझ रहा है जिससे इसके आयोजन में देर हो सकती है।

बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि बोर्ड की योजना 30 से 35 खिलाड़ियों को शिविर के लिए आमंत्रित करने की थी जिसमें से 25 खिलाड़ियों को जुलाई/अगस्त में होने वाले संभावित इंग्लैंड दौरे के लिए चुना जाता जहां पाकिस्तान को तीन टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं।

सूत्र ने कहा, ‘‘शिविर के आयोजन का इंतजाम करना पीसीबी के लिए सिरदर्द बन गया है क्योंकि लाहौर की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में तीस से अधिक खिलाड़ियों के साथ अधिकारियों को ठहराने की सुविधा नहीं है।’’ सूत्र ने कहा कि मिसबाह और बोर्ड सहमत हैं कि सभी खिलाड़ी एक ही समय में सुरक्षित स्थान पर जाएंगे और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम के रवाना होने तक वहीं रहेंगे।

सूत्र ने कहा, ‘‘विचार यह है कि खिलाड़ी एनसीए में रहेंगे और समूहों में ट्रेनिंग करेंगे और अकादमी की सुविधाओं का इस्तेमाल ट्रेनिंग और नेट अभ्यास के लिए करेंगे। लेकिन समस्या इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों और अधिकारियों को एक साथ ठहराने की है।’’

मिसबाह ने स्पष्ट कर दिया है कि खिलाड़ी एक बार अकादमी में आने के बाद घर नहीं जा पाएंगे और ट्रेनिंग में शामिल खिलाड़ियों के अलावा किसी बाहरी व्यक्ति से नहीं मिल पाएंगे।

ये भी पढ़े : कुमार संगकारा ने बताया, आधुनिक क्रिकेट में क्यों सर्वश्रेष्ठ है विराट - रोहित की जोड़ी

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में अपने सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव किया व वनडे टीम का नया कप्तान भी नियुक्त किया था। जिसके चलते उनके वनडे कप्तान सरफराज अहमद को ना सिर्फ कप्तानी से हटाया गया बल्कि उनके लिए टीम में भी जगह नहीं बची है। इतना ही नहीं सफराज को ग्रेड ए से बी में भी भेज दिया गया है। जबकि दूसरी तरफ बाबर आजम को ना सिर्फ नया वनडे कप्तान नियुक्त किया बल्कि उनका प्रमोशन ग्रेड बी से ए में भी किया गया। 

( इनपुट भाषा )

Latest Cricket News